Lottery: इस शख्स पर हुई रुपयों की बारिश, करने गया था 600 डॉलर जीत का दावा, लॉटरी में लगा 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट
Lottery News: वर्जीनिया के जोस फ्लोर्स वेलास्केज ने कुछ महीने पहले एक लॉटरी का टिकट सेफवे स्टोर से लिया था. वह 600 डॉलर का पुरस्कार जीतने का दावा करने गए थे, लेकिन मिला उससे भी कहीं अधिक.
![Lottery: इस शख्स पर हुई रुपयों की बारिश, करने गया था 600 डॉलर जीत का दावा, लॉटरी में लगा 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट Lottery News: Man won 1 million dollar lottery jackpot in America Virginia Lottery: इस शख्स पर हुई रुपयों की बारिश, करने गया था 600 डॉलर जीत का दावा, लॉटरी में लगा 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/fc702dd4921478a77bb9cd9439ecd8e21662840105632550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Man Won Lottery Jackpot: कहते हैं कि जब ऊपर वाला देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है. आदमी को तब इतना मिलने लगता है जितने की वह कल्पना भी नहीं करता. कुछ ऐसा ही वर्जीनिया में रहने वाले एक शख्स के साथ पिछले दिनों हुआ है. उसकी किस्मत रातों रात पलट गई और अब वह 8 करोड़ रुपये का मालिक है. इन रुपयों को लेकर अब वह भविष्य की कई योजनाएं बना रहा है. फिलहाल वर्जीनिया में इस आदमी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. चलिए फिर आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला.
विनिंग अमाउंट सुनकर उड़ गए होश
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्जीनिया में एनांडेल के रहने वाले जोस फ्लोर्स वेलास्केज ने कुछ महीने पहले एक लॉटरी का टिकट कोल्डड्रिंक खरीदने के दौरान सेफवे स्टोर से लिया था और यह 20X मनी स्क्रैच-ऑफ टिकट था. कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी का नंबर लग गया है और उन्होंने 600 डॉलर का पुरस्कार जीता है. वह इस इनामी राशि को क्लेम करने लॉटरी के हेड ऑफिस पहुंच गए. लॉटरी के हेड ऑफिस में कर्मचारियों ने जब उन्हें कुछ जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए और काफी देर तक वह हैरान ही बैठे रहे.
अब अपना बिजनेस खोलने की चल रही तैयारी
दरअसल, लॉटरी कंपनी के स्टाफ ने जोस को बताया कि आप 600 डॉलर की लॉटरी के विजेता नहीं, बल्कि 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 80 करोड़ रुपये राशि के विजेता हैं. उन्हें कंपनी ने इस राशि को एक साथ या किश्त में लेने का ऑफर दिया. उन्होंने टैक्स कटने के बाद एक साथ एक मुश्त भुगतान के रूप में करीब 8 लाख डॉलर लेने का ऑप्शन चुना. लॉटरी जीतने के बाद वह काफी खुश हैं. उनका कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक ही बार में इतनी राशि जीतूंगा, लेकिन जो भी मिला है उससे खुश हूं. इन पैसों से पूरे परिवार की देखभाल करूंगा और बड़ा सा घर लूंगा. इसके अलावा अब इन पैसों से अपना बिजनेस शुरू करूंगा.
ये भी पढ़ें
Viral Video: काली साड़ी में लड़कियों ने ढाया कहर, Sapna Chaudhry के गाने पर जमकर लगाए ठुमके
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)