Jackpot Prize: बेटे के कहने पर मां ने खरीदा लॉटरी टिकट, बाद में लग गया 30 लाख का Jackpot!
Lottery Prize: मां-बेटे की 30 लाख रुपये की लॉटरी लग गई है. लॉटरी जीतने के बाद बाद कैथलीन ने कहा- "मेरे बेटे ने पीपुल्स पोस्टकोड लॉटरी खेलता था. एक दिन उसने मुझे टिकट खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया.
![Jackpot Prize: बेटे के कहने पर मां ने खरीदा लॉटरी टिकट, बाद में लग गया 30 लाख का Jackpot! Lottery Prize mother son wins lottery ticket become millionaire Jackpot Prize: बेटे के कहने पर मां ने खरीदा लॉटरी टिकट, बाद में लग गया 30 लाख का Jackpot!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/3f0f0f619cacd38d37fb798fa51829e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery Prize: कहते हैं कि किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन (Britain) में जब एक मां और बेटे (Mother and Son won Lottery Ticket) को पता चला कि उन्होंने 30 लाख की लॉटरी (Lottery Prize) जीती है. मां ने अपने बेटे के कहने पर लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) खरीदा था जिसके बाद वह रातों-रात लाखों रुपये का मालकिन बन गई.
'मिरर यूके' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी जीतने वाली महिला का नाम कैथलीन मिलर (Kathleen Miller) है और उसके बेटे का नाम पॉल (Paul) है. महिला की उम्र 60 साल है और बेटा 35 साल का है. अपने बेटे की जिद पर महिला ने लॉटरी कैथलीन मिलर (Kathleen Miller) का टिकट खरीदा. इसके बाद वो हुआ जो महिला ने सपने में भी नहीं सोचा था. उसे 30,000 पाउंड (29 लाख 89 हजार रुपये) रुपये की लॉटरी लगी.
घर जाकर चेक सौंपा
जब मां-बेटे की 30 लाख रुपये की लॉटरी लग गई, लॉटरी जीतने के बाद कैथलीन ने कहा- "मेरे बेटे ने पीपुल्स पोस्टकोड लॉटरी खेलता था. एक दिन उसने मुझे टिकट खरीदने के लिए भी प्रोत्साहित किया. मैंने बिना मन के ही टिकट खरीदा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि लॉटरी का टिकट लग जाएगा. पीपुल्स पोस्टकोड लॉटरी एंबेसडर मैट जॉनसन ने घर पर आकर हमें लॉटरी का चेक सौंपा." पीपुल्स पोस्टकोड के अधिकारियों ने कहा, 'इनाम देना हमेशा रोमांचक होता है. हम लोगों में मां-बेटे के साथ चाय पीकर उनकी भविष्य की योजना के बारे में सुना.'
ये भी पढ़ें-
इस देश में है एक अनोखा द्वीप जहां सिर्फ रहती हैं महिलाएं, पुरुष प्रधान समाज को दे रही चुनौती!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)