Viral Women in 2023: कुछ ही दिनों में साल 2023 का अंत हो जाएगा. लेकिन इस साल कुछ ऐसी चीजें भी घटी जिसे लोग भूल नहीं सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी इन खबरों को खूब हवा मिली. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर, एसडीएम बनने के बाद पति से होने वालीं एसडीएम ज्योति मौर्य और भारत से पाकिस्तान गईं अंजू को लोगों ने खूब पढ़ा. यहां तक कि लोगों ने उनके बारे में अपनी प्रतिक्रिया भी दी. 


सीमा हैदर: सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं और चार बच्चों की मां हैं, साल 2019 में वह ऑनलाइन गैंग खेलने के दौरान नोएडा में रहने वाले सचिन के संपर्क में आई थीं. इसके बाद दोनों में दोस्ती जो फिर प्यार में बदल गई. सचिन से शादी करने के लिए सीमा अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची और फिर अपने प्रेमी सचिन के पास आ गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. हर जगह उनकी खूब चर्चा है.


ज्योति मौर्य: एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्य भी सुर्खियों में रहीं.  सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हुई. लोगों ने इस पर अपने-अपने तरीके से कमेंट भी किए. कई लोग इसे पति-पत्नी के बीच की बात कही तो वहीं कई लोगों ने शादी के बाद पत्नी को पढ़ाने लिखाने पर भी सवाल उठाए और डर जताया. वहीं इस पूरे प्रकरण में ज्योति मौर्य से अफेयर को लेकर चर्चा में आए अधिकारी मनीष दुबे को सस्पेंड किया जा चुका है.


अंजू: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर फातिमा बनी अंजू अब भारत वापस आ चुकी है. अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी और 29 नवंबर को वह भारत वापस आ गई. अंजू अपने पति अरविंद को यह बोलकर पाकिस्तान गई थी कि वह घूमने के लिए जा रही है और 2-3 दिन में वापस आ जाएगी. हालांकि, जब उसके वीजा की डिटेल्स सामने आईं तो पता चला कि वह 90 दिन की वीजा पर वहां गई थी. वहां इस्लाम कबूल करके फातिमा बन गई और अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से शादी कर ली. अब जब से वह भारत लौटी है तो फिर से चर्चाओं में छाई हुई है. 


ये भी पढ़ें-



  1. Video: 'लड़के सुरक्षित नहीं हैं...', लड़की ने बिना बताए मेट्रो में बैठे शख्स की खींची फोटो, सोशल मीडिया पर भड़के लोग