Watch: प्रपोज करने के लिए इस फॉर्मूले का करें इस्तेमाल, वैलेंटाइन वीक में मिल जाएगा प्यार
Trending Video: वैलेंटाइन वीक चल रहा है, हर कोई प्यार की तलाश में दर-दर भटक रहा है. फिलहाल अगर आप सिंगल हैं तो यह गणित का फॉर्मुला आपको सच्चा प्यार पाने में मदद कर सकता है.

Trending Video In Hindi: फरवरी महीने में 7 तारीख आने के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी तक मनाया जाएगा. इस दौरान प्रेमी और प्रमिका के जोड़ों को एक दूसरे को बेहद ही खास अंदाज में सरप्राइज देते देखा जाता है. वहीं कई बार अपने अनोखे प्रपोजल को लेकर कई सिंगल लड़कों को उनका सच्चा प्यार पाने का सपना भी पूरा हो जाता है.
वैसे वैलेंटाइन वीक का प्रपोज डे बीत गया है फिर भी आप अगर सिंगल हैं तो इस वीक के खत्म होने से पहले तक अपनी पूरी कोशिश जारी रखना चाहेंगे. आज हम आपके लिए एक अनोखे तरह का प्रपोजल वीडियो लेकर आए हैं. जिसे देख आपके सपनों का साथी आपके प्रपोजन को एक्सेप्ट किए बिना नहीं रह पाएगा.
View this post on Instagram
दरअसल हर किसी की यहीं चाहत होती है कि उसका साथी उसके लिए कुछ अलग करे. वहीं कुछ अलग करने के अंदाज में हर कोई अपने साथी को खास तरह से प्रपोज करता है. जिसके कारण प्रपोजल को कई बार एक्सेप्ट कर लिया जाता है. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्यार को पाने का फॉर्मुला दिखाया जा रहा है.
इसके लिए आपको एक लिफापे में अपने दिल की बात लिख कर अपनी प्रेमिका को देने से पहले लैटर के कवर पर 128 और वर्गमूल के अंदर स्मॉल ई के साथ 980 को इस तरह से लिखना है कि कवर के उठते ही आपके पार्टनर को यह अंग्रेजी का I Love You दिखाई दे. प्रपोजल का यह तरीका काफी बुद्धिमानी से भरा हुआ है. इस तरह से प्रपोज करने पर आपके प्रपोजल के एक्सेप्ट होने के चांस ज्यादातर बढ़ जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी के बाद की रस्मों में दूल्हे से ससुराल में हाथों से लड़ पड़ी नई नवेली दुल्हन! पहले ही दिन हुआ कुछ ऐसा
Watch: मां-बेटे का इससे प्यारा वीडियो नहीं देखा होगा, गरीबी भी नहीं आई आड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

