Trending News: Instagram ने मिलाए INSTANT-DIL, एक कमेंट से शुरू हुआ 8 हजार किलोमीटर दूर बैठे कपल के बीच प्यार
Viral News: इंस्टाग्राम पर अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां इंग्लैंड के एक लड़के ने फोटो डाली, जिस पर मैक्सिको की लड़की ने कमेंट किया. यह सिलसिला प्यार तक पहुंचा और अब दोनों सगाई कर चुके हैं.
![Trending News: Instagram ने मिलाए INSTANT-DIL, एक कमेंट से शुरू हुआ 8 हजार किलोमीटर दूर बैठे कपल के बीच प्यार Love story started on instagram from a comment on picture, boy live in england and girl live in mexico. now both got engaged Trending News: Instagram ने मिलाए INSTANT-DIL, एक कमेंट से शुरू हुआ 8 हजार किलोमीटर दूर बैठे कपल के बीच प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/27e8ba0019d91743dd3d1ace9f7329e3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: इंस्टाग्राम (Instagram) आज के टाइम में सबसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म में से एक है. यूथ (Youth) इस पर काफी एक्टिव रहता है और अपनी फोटो (Photo), स्टोरीज (Stories) और रील्स (Reels) शेयर करता रहता है. स्टोरीज शेयर करते-करते यहां कई लव स्टोरी (Love Story) भी बन जाती हैं. लव स्टोरी भी ऐसी जो सुनने में पूरी फिल्मी लगती है. इंस्टाग्राम से शुरू हुई ऐसी ही एक प्रेम कहानी हाल ही में सामने आई है. इसमें एक कमेंट ने 8 हजार किलोमीटर दूर अलग-अलग देशों में बैठे दो दिलों को एक कर दिया. आइए विस्तार से बताते हैं इस लव स्टोरी के बारे में.
एक कमेंट से शुरू हुई कहानी
रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल के ब्रैडली इंग्लैंड (England) के कोवेंट्री (Coventry) में रहते हैं. ब्रैडली ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम (Instagram) पर मेक्सिको (Mexico) में रहने वाली 29 साल की सामंता को फॉलो किया था. बीच में ब्रैडली ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिस पर सामंता ने हैंडसम (Handsome) लिखकर कमेंट किया था. इसके बाद ब्रैडली ने सामंता को हैलो (Hello) मैसेज भेजा. यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें : Watch: इजराइल के वैज्ञानिकों का कारनामा, मछलियों के लिए बनाई खास कार, गोल्ड फिश ने रोड पर किया ड्राइव
भाषा की बाधा को भी किया पार
दोनों ने बातचीत तो शुरू कर दी, लेकिन इनके बीच सबसे बड़ी समस्या लैंग्वेज (Language) की थी. दरअसल दोनों की भाषाएं अलग-अलग थीं. ऐसे में इन्हें एक-दूसरे की बात समझने में दिक्कत आती थी. ब्रैंडली ऑनलाइन ट्रांसलेटर (Online Translator) की मदद से स्पैनिश भाषा (Spanish Language) को ट्रांसलेट करके सामंता से बात करते थे. ब्रैडली एक सुपरमार्केट में काम करते हैं और इनकी नाइट शिफ्ट रहती है. उन्होंने बताया कि वह दिनभर चैट पर ही सामंता से बात करते थे. एक महीने तक यह सिलसिला चलता रहा. बाद में उन्होंने वीडियो कॉल (Video Call) पर बात की.
ये भी पढ़ें : Watch: धमाल मचा रही रूह अफजा चाय, स्वाद उड़ा सकता है आपके होश
जल्द ही शादी करने की है तैयारी
इसके बाद ब्रैंडली ने एक ट्यूटर और वेबसाइट की मदद से स्पैनिश भाषा सीख ली. 2020 में वह सामंता से मिलने मेक्सिको (Mexico) गए. यहां सामंता और उनके परिवार वालों के साथ उन्होंने काफी समय बिताया. इसके बाद ब्रैंडली इंग्लैंड वापस आ गए. अब उन्होंने सामंता को इंग्लैंड बुलाया. यहां सामंता ने भी काफी समय बिताया. इसके बाद दोनों ने सगाई (Engagement) भी कर ली. अब ब्रैडली जल्द ही मेक्सिको जाकर सामंता से शादी करने का प्लान बना रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)