Lovely Video: हाथियों के गहरी नींद में होने का ये दिलकश दृश्य आपको जरूर देखना चाहिए
इंटरनेट पर 15 हाथियों का साथ में सोता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो चीन का है जहां हाथी जंगल से शहरी इलाकों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल दक्षिण-पश्चिम चीन के कुनमिंग शहर के बाहरी हिस्से में 15 जंगली हाथी नेचर रिजर्व छोड़कर शहर की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं बीते साल से अब तक हाथियों का झुडं 500 किलोमीटर तक चल चुका है.
सोशल मीडिया पर अकसर हाथियों की शरारत भरे मनमोहक वीडियो वायरल आते रहते हैं, लेकिन इस बार हाथियों का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें 15 हाथी चैैन की नींद सोते नजर आ रहे हैं. दरअसल दक्षिण-पश्चिम चीन के कुनमिंग शहर के बाहरी हिस्से में 15 जंगली हाथी नेचर रिजर्व छोड़कर शहर की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं बीते साल से अब तक हाथियों का झुडं 500 किलोमीटर तक चल चुका है.
वहीं प्रांतीय वन फायर ब्रिगेड ने सोमवार को ड्रोन से इन हाथियों की तस्वीरें ली है. जहां सभी हाथी जिनिंग जिले के एक जंगल के बीच में शुकुन भरी नींद में सोते नजर आ रहे हैं. वहीं हाथियों का ऐसा नजारा यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. सीसीटीवी फटेज देखकर अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के झुंड ने मंगलवार सुबह फिर से चलना शुरू कर दिया है.
अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं हाथी मानव बस्तियों पर अतिक्रमण न कर दें इसिलए ट्रैकिंग टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है. वहीं राज्य वानिकी और एशियाई हाथी अनुसंधान केंद्र के निदेशक चेन फी ने बताया कि वो हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो आस पास के गांव को खाली कर देंगे.
हाथियों ने म्यांमार से शुरू किया था सफर
जानकारी के मुताबिक इन हाथियों के झुंड ने म्यांमार से चीन की सीमा के पास ज़िशुआंगबन्ना में एक निर्दिष्ट हाथी संरक्षण क्षेत्र से यात्रा करते हुए उत्तर की ओर अपनी यात्रा एक साल पहले शुरू की थी.
दर-दर भटक रहे हाथी
माना जा रहा है कि चीन के कुछ देसी हाथियों के रहने वाली जगहों पर केले, चाय और रबर के बाग लगा दिए जाने से हाथी अब दर दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः