Video: अपने बीमार मालिक से मिलने आया बेजुबान हाथी....देखें दिल पिघला देने वाला वीडियो
Viral Video: कैसे एक हाथी अस्पताल में अपने बीमार मालिक की देखभाल करने के लिए पहुंच जाता है. हाथी इतना समझदार है कि जब वह अस्पताल के वार्ड के दरवाजे पर पहुंचता है तो वह दरवाजे पर झुक जाता है.
Trending Video: जब जब भी इंसान और जानवर की दोस्ती का जिक्र आता है तब तब इंसान का वफादार दोस्त कुत्ते को बताया जाता है. हालांकि कुत्ते और इंसान की ज्यादा गहरी दोस्ती रहती है, लेकिन सिर्फ ये कहना कि कुत्ता ही इंसान का सबसे वफादार दोस्त है तो यह एक दम गलत होगा. ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई बार हाथी भी इंसान को लेकर इतना संवेदनशील और वफादार हो जाता है कि आप खुद सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि कुत्ते के अलावा हाथी भी इतना वफादार हो सकता है. जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपने बीमार मालिक की तीमारदारी करने के लिए अस्पताल पहुंच जाता है. आइए आपको बताते हैं, क्या कुछ है वीडियो में.
हाल जानने अस्पताल पहुंच गया हाथी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अस्पताल में अपने बीमार मालिक की देखभाल करने के लिए पहुंच जाता है. हाथी इतना समझदार है कि जब वह अस्पताल के वार्ड के दरवाजे पर पहुंचता है तो वह दरवाजे पर झुक जाता है, और अंदर घुस जाता है. इसके बाद हाथी अपने मालिक के बेड पर पहुंचता है, जहां हाथी अपने मालिक का हाल जानता है और अपनी सूंड से उसे प्यार जताता है. प्यार जताते हुए जब मालिक का हाथ हाथी तक नहीं पहुंच पाता तो वहां की नर्स हाथी की सूंड को पकड़ कर मालिक से स्पर्श करवाती है. वीडियो देखकर आपका भी दिल पिघल जाएगा. भावुक कर देने वाले इस वीडियो पर यूजर्स अब अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखें वीडियो
अपने बिमार केयरटेकर से मिलने आया ये बेजुबान हाथी🥺🐘❤️ pic.twitter.com/ijYmpSSbIi
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) June 3, 2024
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 12 हजार ले ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आज की हकीकत यही है, आदमी जानवर बनते जा रहे हैं, और जानवर इंसान. एक और यूजर ने लिखा...एक जानवर ही है जो आपसे निस्वार्थ प्यार करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हम इंसानों से बेहतर तो यह बेजुबान जानवर हैं.
यह भी पढ़ें: Video: विदाई में फूट-फूटकर रो रही थी दुल्हन, फिर अचानक बदल गए हालात और जज्बात- वीडियो देख माथ पकड़ लेंगे आप