सतीश दुआ ने शिकागो में दिखाया इंडियन आर्मी का जोश, किया ऐसा डांस...फटी की फटी रह गईं लोगों की आंखें
Satish Dua Dance: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने शिकागो में अपनी भतीजी की शादी में जबदस्त किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा 'ऐसे नाचो जैसे कि कोई देख ही नहीं रहा हो'.
Satish Dua Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस के वीडियो वायरल हुए हैं. कई बार तो शादी समारोह में लोगों ने ऐसे डांस किए हैं जिसे देखकर आंखों पर भरोसा नहीं होगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
देश की रक्षा करते हुए रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने कई मेडल अपने नाम किए हैं. अगर इससे पहले आपने किसी आर्मी वालों को डांस करते नहीं देखा है तो यह वीडियो आपके लिए ही है. इस वीडियो में लेफ्टिनेंट जनरल (रि) सतीश दुआ अपना शानदार डांस स्टेप दिखा रहे हैं.
पूर्व आर्मी ऑफिसर का जबरदस्त डांस
पूर्व आर्मी ऑफिसर सतीश दुआ ने यह शानदार डांस अपनी भतीजी की शादी में किया है. दलेर मेहंदी के गाने 'बोलो ता रा रा' पर उनके डांस के जबरदस्त मूव को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पूर्व आर्मी ऑफिसर ने लिखा 'ऐसे नाचो जैसे कि कोई देख ही नहीं रहा हो'.
Dance like no one's watching!
— Lt Gen Satish Dua 🇮🇳 (@TheSatishDua) August 25, 2023
When urged to dance solo at my niece's wedding in Chicago, I had to show them Indian Army Josh...
How's the Josh? pic.twitter.com/wOm0GWPf3u
आगे उन्होंने लिखा 'शिकागो में मेरी भतीजी की शादी में डांस करने का आग्रह किया गया, तो मुझे उन्हें भारतीय सेना का जोश दिखाना पड़ा'. इस वीडियो में सतीश दुआ जिस जोश के साथ डांस कर रहे हैं वह काफी मुश्किल है. इतना ही नहीं जिस तरह से इस समारोह में पहले उन्होंने भांगड़ा किया और फिर अलग-अलग स्टेप में डांस किया वो देखकर आप भी यह डांस बार-बार देखना चाहेंगे.
यूजर्स कर रहे कमेंट
वीडियो में नजर आ रहा कि पूर्व आर्मी ऑफिसर सतीश दुआ शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन के आगे डांस करते हुए अपने शानदार फिटनेस का परिचय दिया. उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अंत में सवाल किया 'हाउ द जोश'. रंग-बिरंगी लाइटों के बीच उनके डांस देख यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर एक यूजर ने श्रीनगर में उनके पुराने डांस का जिक्र कर तारीक की. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'छा गए सर'.
ये भी पढ़ें: Saharanpur: कोर्ट में जज सुनाने वाले थे फैसला, तभी फर्श पर लेटकर नागिन डांस करने लगी महिला, वायरल हो गया VIDEO