चाय के शौकीन तो दुनिया में बहुत हैं, लेकिन अब चाय, पीने वालों के साथ साथ चाय बेचने का भी शौक लोगों को लग चुका है. यह शौक खासकर युवाओं में ज्यादा देखने को मिल रहा है. हाल ही में देश कुछ ऐसे चाय बेचने वालों से रूबरू हुआ जो कम उम्र में ही इस पेशे को प्रोफेशनल बना चुके हैं. प्रफुल्ल बिल्लौरे और डॉली चाय वाला इनमें से एक हैं, लेकिन अब इसमें एक और नाम जुड़ चुका है जो है मॉडल चाय वाली उर्फ सिमरन गुप्ता. हाल ही में इनका एक वीडियो वायरल है, जिससे इन्हें सोशल मीडिया यूजर्स से भला बुरा सुनने को मिल रहा है.


लखनऊ की फेमस मॉडल चाय वाली का वीडियो वायरल


हाल ही में मॉडल चाय वाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो मॉडल पर्सनालिटी अपना कर मॉडर्न कपड़े और गोगल पहनकर अपने कार्ट पर पहुंचती है और बालों को खोलकर चाय बनाना शुरू कर देती है. सिमरन गुप्ता के इस अंदाज को देखकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. सिमरन गुप्ता उन छोटे बिजनेस मैन में से एक हैं जिन्होंने चाय बेचने को एक ट्रेंडी व्यवसाय में बदल दिया है. अब बालों को खोलकर चाय बनाने के पीछे की कहानी कुछ लोगों को समझ आ रही है तो यह कुछ लोगों की समझ से परे है. यूजर्स का कहना है कि इस तरह से मॉडल बनना ठीक है लेकिन बाल खोलकर चाय बनाना लोगों को दूध के साथ साथ बालों का भी स्वाद देगा.






यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी


जीत चुकी हैं मिस गोरखपुर का खिताब


आपको बता दें कि सिमरन गुप्ता ने सन 2008 में मिस गोरखपुर का खिताब जीता और मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने एक बार द बेटर इंडिया से कहा था, " मिस गोरखपुर बनने के बाद मेरा मनोबल काफी बढ़ गया. इसके बाद मैं दिल्ली चली गई और मुझे मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे. मैंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया. इस दौरान मेरा करियर काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर कोविड आ गया. लॉकडाउन के कारण जब हर पेशे के लोग प्रभावित हुए, तो मेरा काम भी ठप हो गया. मुझे मजबूरन अपने शहर गोरखपुर लौटना पड़ा."


यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप


बाल तो बांध लो मैडम, बोले यूजर्स


अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली सदस्य होने के नाते, गुप्ता ने पैसे कमाने के लिए बिजनेस की ओर रुख किया. जब उन्होंने लखनऊ में अपनी चाय की दुकान खोली तो उन्हें एमबीए चायवाला प्रफुल बिल्लोरे और पटना से ग्रेजुएट चाय वाला प्रियंका गुप्ता से प्रेरणा मिली. वीडियो को thehungrypanjabi_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 19.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मैडम बाल तो बांध लो. एक और यूजर ने लिखा...चाय के साथ बाल का भी स्वाद ले लो गाइस.


यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो