Trending Lucknow Pub Video: लखनऊ के एक पब के बाहर, एक आदमी से मारपीट करती दो महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद पुलिस हरकत में आ गई. लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, उपद्रव करने वाली दोनों महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और आगे की जांच जारी है.


क्या है वायरल वीडियो में


शराब के नशे में धुत दो महिलाओं ने अनप्लग्ड कैफे (Unplugged café, Lucknow) के बाहर एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट की. वायरल फुटेज में दो महिलाएं और एक आदमी को, इमारत की 15वीं मंजिल पर बार (Bar) के बाहर लड़ते हुए दिखाया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में महिलाओं को आदमी की पिटाई करते देखा जा सकता है जबकि वहां मौजूद भीड़ इस घटना को अपने फोन पर कैप्चर कर रही थी. कुछ देर तक ये हाथापाई चलती रही, इसके बाद बाउंसरों और पब के अन्य संचालकों ने झगड़ा समाप्त करवाया.


वीडियो देखें:






 


लखनऊ पुलिस ने लिया एक्शन


पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी में समिट बिल्डिंग में एक पब के बाहर शुक्रवार को एक व्यक्ति की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शनिवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (DCP) पूर्वी प्राची सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया और उपद्रव करने के लिए दोनों महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) की और आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


Mangalore: कॉलेज छात्रों का लिप-लॉक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला


UP Police: ब्लड सैंपल देते समय दरोगा जी चिल्ला-चिल्ला रोने लगे, यूजर्स बोले- इतना तो बच्चे भी नहीं डरते