Video: लुधियाना में दर्दनाक हादसा, खेलते वक्त 3 साल की बच्ची पर गिरा शीशे का दरवाजा, सामने आया मौत का वीडियो
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि शोरूम में खेलते वक्त यह दरवाजा बच्ची के ऊपर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद बच्ची को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Ludiana Viral Video: पंजाब के लुधियाना से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. यहां तीन साल की एक बच्ची अपने परिवार के साथ कपड़े के शोरूम में गऊ थी. वहां शीशे के दरवाजे के साथ वह खेलने लगी. तभी अचानक दरवाजा बच्ची के ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यह खौफनाक वीडियो देखकर हर कोई हैरान है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शोरूम में खेलते वक्त यह दरवाजा बच्ची के ऊपर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद बच्ची को जल्द अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गगनदीप सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लुधियाना में एक कपड़ा शोरूम का कांच का दरवाजा गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की दरवाजे के चारों ओर हैंडल पकड़कर झूल रही थी, तभी पूरा ढांचा उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. कृपया ध्यान दें - माता-पिता आमतौर पर खरीदारी के लिए जाते समय अपने बच्चों को खेलने के लिए छोड़ देते हैं, लेकिन उचित सावधानी बरतना, देखभाल करना और उन पर कड़ी नजर रखना आवश्यक है.'
Painful: A 3-year-old girl died after a glass door of a garment showroom fell on her in Ludhiana. According to eyewitnesses, the girl was swinging around the door, holding the handle when the entire structure fell on her, causing severe injuries.
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) November 28, 2023
Please Note - Parents usually… pic.twitter.com/RkAWtr6x3z
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'माता पिता को लापरवाह नहीं होना चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद खौफनाक वीडियो.', वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'इसमें पूरी तरह परिवार की गलती है.'