माता-पिता इस उम्मीद के साथ बच्चे को स्कूल भेजते हैं कि शिक्षक उनका पूरी तरह से ख्याल रखेगा. लेकिन कुछ टीचर ऐसे होते हैं जो माता-पिता की इन उम्मीदों पर पानी फेर देते हैं. शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है और उन्हें सही दिशा में चलने की प्रेरणा देता है. जब बच्चे गलत काम करते हैं तो उन्हें पनिशमेंट भी देता है. लेकिन सजा देना और बच्चे के साथ क्रूरता दिखाना यह दो अलग-अलग बातें हैं. बच्चों को दी जाने वाली सजाएं कभी-भी शारीरिक और मानसिक कष्ट से जुड़ी नहीं होनी चाहिए. लेकिन कुछ शिक्षक इस बात को नहीं समझते. वे सजा देने के लिए नहीं तो डंडे या अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं या फिर अपनी तीखी जुबान का, जो कि गलत है.
चंडीगढ़ से एक बहुत ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक ने बच्चे को गलती करने पर इतनी खौफनाक सजा दी कि इसे सुनने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा. पंजाब के लुधियाना जिले में स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने LKG के बच्चे को डंडे से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ गया. बच्चे की उम्र 10 साल थी. बताया जा रहा है कि बच्चे ने गलती से क्लास के दूसरे बच्चे को पेंसिल से मार दिया था. जब टीचर को इस बात की जानकारी मिली तो उसने बच्चे पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया.
पैरों पर मारे डंडे
शिक्षक ने दो छात्रों से बच्चे को पकड़ने के लिए कहा और उल्टा करके पैरों पर कई बार डंडे मारे. इस दौरान छात्र दर्द से कराहता हुआ नजर आया. उसने रोते हुए कई बार टीचर से कहा कि वह ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा. लेकिन टीचर का दिल नहीं पिघला. वह बच्चे को बेरहमी से मारता ही रहा. जिस वक्त टीचर बच्चे पर जुल्म ढा रहा था, उस वक्त वहां और भी बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने अपने मोबाइल में इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. टीचर ने सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि लगातार दो दिन बच्चे पर इसी तरह जुल्म किया और धमकी भी दी कि अगर उसने ये बात अपने माता-पिता को बताई तो वह उसे स्कूल से निकलवा देगा. बच्चे ने टीचर की धमकी से डरकर ये बात अपने माता-पिता को नहीं बताई.
शरीर पर जख्म के कई निशान
हालांकि जब बच्चा टीचर से मार खाकर घर पहुंचा तो रोने लगा. वह लड़खड़ाकर चल रहा था, जिसके बाद मां ने उससे पूछा कि क्या हुआ है. मां द्वारा पूछे जाने के बाद बच्चे ने टीचर की सारी करतूत उगल दी. बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसे बहुत बेरहमी से पीटा है. इसके बाद मां बच्चे को अस्पताल ले गई, जहां उसके शरीर पर कई जख्म देखने को मिले. बच्चे की मां ने बताया कि जब इस घटना से संबंधित पूछताछ के लिए वह स्कूल के टीचर के पास गई तो उसने बच्चे को स्कूल से बेदखल करने की धमकी दी और यह भी कहा कि वह पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज ना करवाएं. हालांकि लगातार दो दिन तक बच्चे के साथ दिखाई गई क्रूरता के बाद मां से रहा नहीं गया. वह तुरंत पुलिस में शिकायत दर्द करवाने के लिए पहुंच गई.
गिरफ्तार हुआ टीचर
शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और स्कूल जाकर बेरहम टीचर को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी भड़क गए हैं. कई यूजर्स ने टीचर को सख्स से सख्त सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 'लपता' कुत्ते का पोस्टर हटाया, तो गुस्साई महिला ने पकड़ लिया शख्स का कॉलर, सरेआम लगाए थप्पड़, नोचे बाल- VIDEO