Trending Video: दक्षिण भारत की वेशभूषा की एक खास कड़ी लुंगी भी है, जिसे आपने कई सारी साउथ की फिल्मों में लोगों को पहने देखा होगा. यह लुंगी अब दक्षिण भारत के साथ साथ देश के हर कोने में पहनी जाने लगी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लंदन की गलियों में साउथ इंडिया के कल्चर लुंगी को पहन कर घूमती दिख रही है, जिसे देखकर लोग अंदाजा भी लगा रहे हैं कि वह साउथ इंडिया से है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वायरल वीडियो में.
साउथ कल्चर को प्रमोट कर रही है लड़की
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की लंदन की गलियों में लुंगी पहनकर घूमती दिख रही है. यह लड़की तमिलनाडु की रहने वाली है, और लुंगी पहनकर साउथ इंडिया के कल्चर को लोगों के बीच ले जा रही है. इसके बाद लड़की लंदन की गलियों में लुंगी पहनकर घूमती है और लोगों से मिलती है. वो कभी बाजार में जाती है, तो कभी मेट्रो स्टेशन पर घूमती है, इसके अलावा वो गलियों में जाकर लोकल लोगों से भी मुलाकात करती है. लड़की लुंगी पहनकर घूमते हुए लोगों के रिएक्शन भी अपने कैमरे में रिकॉर्ड करती है. इससे पहले भी इस लड़की ने लुंगी पहन कर राह चलते लोगों के रिएक्शन रिकॉर्ड किए हैं. अब यह लड़की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को valerydaania नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 20 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तुम्हें एक बार साड़ी भी पहननी चाहिए जिससे लोगों के रिएक्शन पता लगे. एक और यूजर ने लिखा...जैसा देश वेसा भेस, इसे इंडियन जितनी जल्दी अपना लें उतना अच्छा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अपनी परंपरा को अपनाओ, लेकिन दिखावा करके जबरन किसी से तारीफ मत लो.
यह भी पढ़ें: इनकी पॉकेट मनी पाकिस्तान की GDP से ज्यादा है... अनंत अंबानी को नहीं पहचानने वाली लड़की को लोगों ने दिया जवाब