चीन में बच्चों को डराकर पैरेंट्स से पैसे ले रहा शख्स, बैड अंकल के नाम से हुआ मशहूर
Trending News: हाल ही में चीन में रहने वाले लुओ किंगजंग काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, वह शरारती बच्चों को डराकर सुधारने का काम करते हैं. जिसके लिए बच्चों के माता-पिता उन्हें पैसे देते हैं.
Trending News: दुनियाभर में बच्चों को शरारत करते और उनके माता-पिता को उनकी शरारतों को कम करने के लिए उन्हें डांटते या फिर डराते देखा जाना आम बात है. बच्चे बातों को सुनें और शरारत काफी कम कमें इसके लिए माता-पिता हर कोशिश करते नजर आते हैं. हमारे देश में माता-पिता अपने बच्चों को डराने के लिए कई कहानियां सुनाते और हथकंडे अपनाते नजर आते हैं.
फिलहाल भारत के पड़ोसी देश चीन में इन दिनों बच्चों को सुधारने का जिम्मा एक शख्स ने ले रखा है. जिसका नाम लुओ किंगजंग (Luo Qingjun) बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 30 साल के लुओ किंगजंग शैतान बच्चों को सुधारने में माता-पिता की मदद करते हैं. जिसके बदले उन्हें अच्छी खासी अमदनी भी हो रही है. चीन में उन्हें बैड अंकल का नाम दिया गया है.
बच्चों को डराकर सुधार रहा शख्स
चीन के जेजिएंग प्रांत में लिशुई शहर में रहने वाले लुओ किंगजंग बच्चों को डराने का काम करते हैं. जिसके कारण उनके इलाके में उन्हें बैड अंकल के नाम से जाना जाता है. दरअसल माता-पिता को अक्सर यह शिकायत रहती है कि उनके बच्चे काफी शरारत करते हैं. घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही खाना समय पर नहीं खाते हैं. जिसके लिए लुओ किंगजंग उन्हें डरा कर माता-पिता की मदद करते नजर आते हैं.
दोस्त ने दिया आइडिया
लुओ के अनुसार उन्होंने सबसे पहले अपने दोस्त के बच्चे को सुधारने के लिए एक वीडियो बनाकर भेज था. जिसे देख दोस्त का बेटा काफी डर गया और शरारत करनी बंद कर दी. सकारात्मक परिणाम मिलने पर लुओ धीरे-धीरे इलाके में बैड अंकल बन गए जो अपने वीडियो में अजीबोगरीब शक्ल बनाकर 5 साल तक की उम्र के बच्चों को डराने का काम करते हैं. जिससे बच्चे शैतानी नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: कॉन्सटेबल ने गाया 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी' सॉन्ग