Viral: 60 घंटे सीधे लेटे रहने के लिए शख्स को मिला 27 हजार का इनाम, वायरल वीडियो देखिए
Viral News: लाइंग डाउन चैंपियनशिप के अंतर्गत शख्स को 60 घंटों तक सीधे लेटे रहना था जिसके लिए 27 हजार के नगद इनाम के अलावा होटल में वीकेंड में रहने की फ्री सुविधा भी दी गई हैं.
Trending Lying Down Championship: सोशल मीडिया के प्रचलन में आ जाने के बाद से दुनिया भर में होने वाली विभिन्न प्रकार की विचित्र घटनाओं के बारे में जानने का अवसर मिला है. बिलकुल ऐसे ही न जाने कितनी अजीबोगरीब प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन दुनिया भर के विभिन्न देशों में होता रहता है जिनके वीडियो और फोटो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही विचित्र प्रतियोगिता का आयोजन ब्रेज़ना में हुआ जिसमें 60 घंटों तक सीधे लेटकर एक आदमी ने नगद इनाम जीत लिया है.
मोंटेनेग्रो के ब्रेज़ना (Brezna in Montenegro) में एक बहुत ही अनकॉमन प्रतियोगिता की मेजबानी की गई है जिसके अंतर्गत लाइंग डाउन चैंपियनशिप (Lying Down Championship) का भी आयोजन किया गया. इस साल इस प्रतियोगिता को 12वीं बार आयोजित किया गया जिसमें ज़ारको पेजानोविक ने घंटों तक सीधे लेटे रहने के बाद लाइंग डाउन चैंपियनशिप को जीत लिया.
वीडियो देखें:
क्या कहा इसके विजेता ने
12वीं लाइंग डाउन चैंपियनशिप के विजेता ज़ारको पॉडगोरिका के मूल निवासी हैं. उन्होंने बताया कि ये करना उनके लिए आसान नहीं था जबकि इसके लिए उन्हें 'वार्म अप' करने की भी जरूरत नहीं थी. स्थानीय समाचार आउटलेट ग्लास ज़ाबीला से बातचीत के दौरान ज़ारको ने बताया कि, "यह मुश्किल नहीं था, मेरा विश्वास करो, मैंने वार्म अप भी नहीं किया था. जब कोई कंपनी प्रतिस्पर्धियों का समर्थन करने के लिए आती है तो यह मजेदार होता है, लेकिन जब किसी के परिवार के सदस्य आते हैं तो उठना मुश्किल होता है."
क्या क्या मिला इनाम में
ज़ारको पेजानोविक को 60 घंटे तक सीधे लेटे रहने के बाद 12वें लाइंग डाउन चैंपियनशिप के विजेता के रूप में घोषित किया गया. इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्हें €350 (27,000 रुपये), एक रेस्तरां में दो लोगों के लिए दोपहर का भोजन, 'मोंटेनेग्रो' में एक वीकेंड रहना और एक राफ्टिंग करने का फ्री गिफ्ट मिला है.
ये भी पढ़ें:
Viral: पाक सेना ने बजाया सिद्धू मूसेवाला का गाना, भारतीय जवानों ने किया जमकर डांस
Viral Video: सांप के साथ Selfie ले रहा था शख्स, देखिए फिर क्या हुआ