(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending Anand Mahindra: यूजर ने पूछा क्या आप NRI हैं! आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल
Viral Post: अपनी एक पोस्ट (Twitter Post) पर यूजर के सवाल का जवाब आनंद महिंद्रा ने इस अंदाज में दिया है कि ये इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
Trending: जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (M&M Chairman Anand Mahindra) अपने अलग अंदाज वाले ट्वीट के लिए प्रसिद्ध हैं. ट्विटर पर अक्सर ये वीडियो शेयर करते हैं और लाइफ चेंजिंग लाइंस भी शेयर करते रहते हैं. आनंद महिंद्रा कई विषयों पर अपने फॉलोअर्स (Followers) से बात करते रहे हैं और उनके से साथ बने रहते हैं.
हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में 4 जुलाई के समारोहों की तस्वीरें थी और कैप्शन दिया, "मैनहट्टन 4 जुलाई स्काईलाइन." उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें मैनहट्टन के आसपास उत्सव मनाते दिखाया गया था.
Manhattan 4th of July Skyline. (1/3) pic.twitter.com/USnmmULw4a
— anand mahindra (@anandmahindra) July 5, 2022
पोस्ट से पता चला कि आनंद महिंद्रा 4 जुलाई को अमेरिका में थे, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर यूजर्स के कई कमेंट्स आए लेकिन एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से सवाल किया कि, "क्या आप NRI हैं." आनंद महिंद्रा ने इस सवाल का जवाब गर्व के साथ बड़े ही मनोरंजक तरीके से दिया. उनका ये जवाब इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लेता है.
Just visiting family in New York. So am an HRI. Heart (always) resident in India….😊 https://t.co/ydzwTux9vr
— anand mahindra (@anandmahindra) July 5, 2022
आनंद महिंद्रा ने दिया सटीक जवाब
यूजर के प्रश्न के जवाब में आनद महिंद्रा इन लिखा कि, "बस न्यूयॉर्क में परिवार से मिलने आया हूं, इसलिए मैं एक एचआरआई (HRI) हूं. Heart (always) residing in India." (दिल हमेशा भारत में रहता है). आनंद महिंद्रा के इस जवाब ने यूजर्स को प्रफुल्लित कर दिया और ये पोस्ट सोशल इंडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो गई.
ये भी पढ़ें: World's Costliest Mango: हर्ष गोयनका ने शेयर की दुनिया के सबसे महंगे आम' की तस्वीरें, दाम देखकर आंखे फट जाएंगी
ये भी पढ़ें: CBSE Results: सीबीएसई के रिजल्ट में देरी के चक्कर में Funny Memes से भर गया इंटरनेट