Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन
Police Trending News: चाकू की नोक पर होटल में खाना खाने के लिए हंगामा मचाने वाले लोगों से पुलिस ने उसी होटल में बर्तन साफ करवा दिए. साथ ही बदमाशों ने पुलिस के सामने होटल मालिक से माफी भी मांगी.
Police Punishment: पुलिस वालों से जुड़े तमाम किस्से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसे ही एक किस्सा अब सामने आया हैं, जहां पुलिस ने 'डॉन' बनने निकले युवको से बर्तन साफ करवा दिए. युवकों को सुधारने का पुलिस का ये तरीका हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है. मामला मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है जहां चाकू की नोक पर होटल में खाना खाने के लिए हंगामा मचाने वाले लोगों से पुलिस ने उसी होटल में बर्तन साफ करवा दिए. साथ ही बदमाशों ने पुलिस के सामने होटल मालिक से माफी भी मांगी.
बताया जा रहा है कि इंदौर में एक होटल में ठंडी रोटी खिलाने के कारण कुछ लोगों ने हंगामा मचा दिया. बदमाशों ने चाकुओं के दम पर उत्पात मचाया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने इस बदमाशों को उसी होटल में ले जाकर झूठे बर्तन साफ कराए और बदमाशों ने होटल के मालिक से माफी भी मांगी.
पुलिस ने पकड़ा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने होटल में उत्पाद मचाने वाले बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ कर न सिर्फ जुलूस निकाला बल्कि पुलिस ने उनसे उसी होटल में ले जाकर साफ-सफाई भी कराई. प्लेट के साथ बर्तन धुलवाए और उठक-बैठक भी कराई.
होटल में ठंडी रोटी पर बीते हफ्ते 30 जनवरी रविवार को बदमाशों ने चाकू लहराकर बवाल मचाया था. बदमाश रफीक परदेशी उर्फ पाउडर के साथ तीन और युवक शामिल थे. इसमें उसके दो बेटे छोटू उर्फ फरीद और आसिफ के साथ एक नाबालिग भी शामिल था.
यह भी पढ़ें-
Watch: शादी में खाना मांगने का नायाब तरीका, सिर से नहीं उतरा Pushpa के श्रीवल्ली गाने का बुखार
Watch: ये क्या हुआ! आखिर झोपड़ी के नीचे ठेले पर समोसा खाने को क्यों मजबूर हुए सुपरस्टार Sonu Sood?