Trending News In Hindi: इन दिनों दुनियाभर में कोरोना के साथ ही उसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन संक्रमण के कारण सभी परेशान हो गए हैं. जहां कई शहरों में अभी भी नाइट कर्फ्यू जारी है. वहीं केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार जनता से कोविड नियमों के पालन की लगातार अपील कर रही है. फिलहाल कुछ अराजक तत्व ऐसे भी दिखाई दे रहे हैं. जो लगातार कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.


केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही जिला स्तर पर प्रशासन भी जनता को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने और घर से कम ही निकलने की सलाह दे रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों को यह नियम तोड़ने पर अजीबो-गरीब बहाने बनाते देखा गया है. फिलहाल हाल में मध्य प्रदेश से आया एक वीडियो सभी को हंसाता दिख रहा है. जिसमें एक शख्स एक अनोखा मास्क पहने दिख रहा है.






दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स को बिना मास्क के देखा जा रहा है. जिसपर एक व्यक्ति उसका वीडियो बनाते हुए उसका नाम पूछता है, जिस पर वह अपना नाम राम खेलावन सिंह राठौर बता रहा है. इसके बाद उससे पूछा जाता है कि वह मास्क क्यों नहीं पहना है?. इस पर वह शख्स चिल्लाते हुए कहता है कि उसके पास खुद का बनाया मास्क है, जिसे समय-समय पर वह पहन लेता है. इसके बाद वह अपने मुंह को सिकोड़ कर अपनी नाक को अपने मुंह से ही ढकता दिख रहा है.


Trending: 11 फरवरी को धरती पर आ सकती है तबाही! NASA ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला


फिलहाल मास्क नहीं होने पर शख्स का जुगाड़ू मास्क सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी हैरान भी दिख रहे हैं. वीडियो को 1 लाख 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कई यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देते हुए शख्स के द्वारा अपने ही मुंह को मास्क बनाने की कला को मजेदार और अद्भुत बता रहे हैं. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि 'इंडिया है भइया हर चीज पॉसिबल है.'


Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो