Madhya Pradesh News: भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे-46 के सर्विस रोड की दीवार गिरी, सड़क भी हुई क्षतिग्रस्त
Trending News: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 46 के सर्विस रोड की दीवार गिर गई और सड़क पर दरारें आ गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
Service Road Wall Broken: मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) ने एक बार फिर सिस्टम और सरकारी तंत्र की पोल खोलकर रख दी है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ज्यादातर हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नर्मदा, पार्वती बेतवा और अन्य नदियों पर बनाए गए 52 प्रमुख बांधों में से 14 बांधों के कुछ गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है.
भारी बारिश की वजह से भोपाल-नर्मदापुरम रोड (Bhopal-Narmadapuram Road) पर समरधा के पास पुल की मिट्टी धंस गई है. बताया गया कि इस पुल का निर्माण कलियासोत नदी पर इसी साल किया गया था. इसके अलावा पार्वती नदी भी उफान पर है. इसकी वजह से राजस्थान (Rajasthan) को जोड़ने वाला श्योपुर-कोटा हाईवे 30 घंटे तक बंद रहा.
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में तेज बारिश का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 46 के सर्विस रोड की दीवार गिर गई और सड़क पर दरारें आई। रास्ता क्षतिग्रस्त होने का बाद रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है। pic.twitter.com/xETbdXnhag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2022
गिर गई सर्विस रोड की दीवार
वहीं भोपाल में तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 46 के सर्विस रोड की दीवार गिर गई और सड़क पर दरारें आ गई. रास्ता क्षतिग्रस्त होने का बाद रास्ता एक तरफ से बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 8 जिलों भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, गुना, आगर मालवा और शाजापुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
एयरपोर्ट पर भी जलजमाव
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारी बारिश की वजह से प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट, लालघाटी, ऐशबाग और नारियलखेड़ा समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इतना ही नहीं कोलांस नदी का पानी भदभदा के आगे सीहोर रोड पर आ गया. इसकी वजह से भोपाल-सीहोर सड़क पर यातायात पानी उतरने तक बंद रहा.
ये भी पढ़ें- Watch: ओडिशा के कलाकार ने बनाया नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सैंड एनिमेशन, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- Watch: दोस्तों ने फुटबॉल प्रेमी साथी को कुछ ऐसे दी अंतिम विदाई, वीडियो देख हर कोई हुआ भावुक