रेलवे लाइनों की मदद से आपने पूरे देश को जुड़ते हुए देखा है. रेलवे से लोग पूरे देश में यात्रा कर पाते हैं. इसके हर शहर में स्टेशन होते हैं. जिनमें कई प्लेटफॉर्म होते है. जिस पर अलग-अलग जगह जाने वाली ट्रेनों का आवागमन होता है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि एक ही स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म अलग-अलग राज्यों में हों.


जी हां, ये बात बिल्कुल सही है दिल्ली-मुंबई के बीच जाने वाली रेल लाइन पर एक स्टेशन है भवानी मंडी, जिसका एक प्लेटफॉर्म राजस्थान में है जबकि दूसरा मध्य प्रदेश की सीमा में आता है. भवानी मंड़ी रेलने स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले और कोटा संभाग में आता है. यह राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच बटा हुआ है.


आपको यह बात शायद चौंकाने वाली लग सकती है लेकिन ये बात बिल्कुल सही है कि ये स्टेशन दो राज्यों में आता है. जबकि ये स्टेशन काफी ज्यादा बड़ा भी नहीं है. जब प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आती है तो उसका इंजन वाला भाग दूसरे और आखिरी वाला भाग दूसरे राज्य में रहता है.




देशभर में ये स्टेशन काफी अनोखा है जिसके एक छोर पर राजस्थान का बोर्ड लगा रहता है जबकि दूसरे छोर पर मध्य प्रदेश का बोर्ड लगा रहता है. इसका एक टिकट काउंटर एमपी के मंदसौर जिले में है जबकि एक टिकट काउंटर राजस्थान के झालावाड़ा जिले में पड़ता है.


इस जगह पर स्थित मकानों के आगे के गेट राजस्थान में खुलते हैं तो उसी घर के पीछे के गेट मध्य प्रदेश की सीमा में होते हैं. इसके अलावा यहां की प्रशासनिक व्यवस्था भी बड़ी दिलचस्प है. जहां घटना हुई होती है उसी राज्य की पुलिस हरकत में आती है.


यह भी पढ़ें:
शख्स ने फूर्ती दिखाते हुए बचाई सड़क पर टहल रहे बच्चे की जान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
ऑस्ट्रेलिया में शादी के रिसेप्शन में हुआ बवाल, सड़क पर बेहोश दिखा शख्स