Magician ने तीन डिब्बों के साथ की Juggling, वीडियो देख घूम जाएगा सिर
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जादूगर तीन डिब्बों के साथ जगल कर रहा है. आपको एक पल के लिए ऐसा लगेगा कि जादूगर के तीन हाथ हैं.
![Magician ने तीन डिब्बों के साथ की Juggling, वीडियो देख घूम जाएगा सिर Magician juggling three boxes giving the illusion of having three hands viral video Magician ने तीन डिब्बों के साथ की Juggling, वीडियो देख घूम जाएगा सिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/9ae1df35cb11637e0fb4e411573e94ea1659362297_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juggling With Box: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक जादूगर का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Magician Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देख आपका सिर चकराने लगेगा. एक पल के लिए तो आपको यह लगेगा कि इस जादूगर के तीन हाथ हैं. वाकई में ये वीडियो काफी शानदार और मजेदार है.
आपने बॉल को जगल करने की काफी सारी वीडियोज़ देखी होंगी, लेकिन वायरल हो रही इस वीडियो में आप एक जादूगर को डिब्बों के साथ जगलिंग (Juggling With Box) करते देखेंगे. एक साथ तीन डिब्बों के साथ जगलिंग करना काफी हैरान करने वाला है, लेकिन जादूगर को देखकर ये काफी आसान लगता है.
Magician juggling boxes giving the illusion of having 3 hands pic.twitter.com/S0J398Z8K6
— People Are Awesome (@Osmpeoples) July 30, 2022
तीन हाथों का इल्यूजन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप जादूगर को तीन डिब्बों को जगल करते देख सकते हैं. एक पल के लिए तो ऐसा लगता है कि जैसे इस जादूगर के तीन हाथ हैं, जबकि ऐसा नहीं होता. ये इतनी तेजी से जगल करता है कि आंखों को धोखा होना तो लाजमी है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर People Are Awesome नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 30 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. 42 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, दो लड़कों ने खिड़की पर फंसी लड़की की यूं बचाई जान
ये भी पढ़ें- Trending: तलवार के साथ शख्स ने किया गजब का करतब, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)