हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: लोगों का कहना है कि बाबा के हाथ पैरों में चमत्कारिक शक्तियां है जिससे वो लोगों को मात्र छूने भर से ही ठीक कर दे रहे हैं. वीडियो में बाबा ने कुंभ में ही अपनी कुटिया जमा ली है.

Trending Video: महाकुंभ के वायरल वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर लगातार खींच रहे हैं. कोई ना कोई नए बाबा कुंभ में अपने कारनामों से लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं. चाहे चिमटे से कुटाई हो या फिर यूट्यूबर के मुंह पर तमाचा, ये सभी इस महाकुंभ में लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे हैं. अब महाकुंभ में एक नए बाबा आ गए हैं. जिन्हें लोग डॉक्टर बाबा की उपाधि दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि बाबा के हाथ पैरों में चमत्कारिक शक्तियां है जिससे वो लोगों को मात्र छूने भर से ही ठीक कर दे रहे हैं.
महाकुंभ में आए डॉक्टर बाबा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उड़ीसा के भुवनेश्वर से आए बाबा आर्तत्राण ने महानिर्वाणी अखाड़े के बाहर कैंप लगा लिया है और यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई है. आर्तत्राण बाबा का दावा है कि उनके मंत्रों की शक्तियों से वो असाध्य बीमारियों का इलाज कर सकते हैं. लोगों ने इन्हें डॉक्टर बाबा नाम दिया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है...'बाबा का कहना है कि उनके हाथ और पैर में है चमत्कारी ऊर्जा है. महाकुंभ में बड़ी-बड़ी बीमारियों को मिनटों में ठीक करने का दावा कर रहे उड़ीसा से आए बाबा'
बाबा का कहना हाथ और पैर में है चमत्कारी ऊर्जा
— इमरान अंसारी (@imrankh58451712) January 26, 2025
महाकुम्भ में बड़ी-बड़ी बीमारियों को मिनट में ठीक करने का दावा कर रहे उड़ीसा से आए बाबा#MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 pic.twitter.com/o1RSwPV7WB
खुद को बताया चमत्कारिक
लोगों से बात करते हुए बाबा ने बताया कि वो 2011 से डिवाइन ट्रीटमेंट कर रहे हैं और अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज कर चुके हैं. उनके मंत्रों से मामूली बीमारी से लेकर जानलेवा बीमारियां तक ठीक हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर बाबा कहते हुए दिख रहे हैं कि पहले लोग 120 साल तक जिया करते थे. मेरे ऊपर रिसर्च होनी चाहिए, क्योंकि मैं उन बीमारियों का भी इलाज करता हूं जहां डॉक्टर हाथ खड़े कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: गजब हो गया! शिव मंदिर में छूरी उठाकर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, लग गई भीड़; मामला वायरल
यूजर्स बोले, फिरकी ले रहा है
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसे लाखों लोगों ने देखा है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...डॉक्टर्स की दुनिया में डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: गरीबों की टेस्ला! पाकिस्तानी शख्स ने जुगाड़ लगा कर बनाई टेस्ला कार, यूजर्स को याद आई भूखमरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

