Trending Video: महाकुंभ में इस बार आपने यूट्यूबर्स की कुटाई भी देख ली, स्नान भी देख लिया और सारा इंतजाम भी देख लिया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही उत्तराखंड की साध्वी हर्षा, जो इन दिनों प्रयागराज के कुंभ में डुबकी लगाने पहुंची है और दावा किया जा रहा है कि वो इस कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी है. लेकिन साध्वी के लिबाज के अलावा उनका एक अलग रूप भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं, जिसे देखने के बाद आप हर्षा का साध्वी वाला रूप भूल बैठेंगे.
साध्वी हर्षा का वीडियो हो रहा वीडियो
दरअसल, साध्वी हर्षा ने हाल ही में ये दावा किया था कि वह महामंडलेश्वर की शिष्या है, और एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान हर्षा ने कहा था कि मैंने दो साल पहले ग्लैमरस लाइफ को अलविदा कह दिया है और मैं पूरी तरह से सनातन संस्कृति की तरफ आ चुकी हूं. लेकिन उनका एक साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ग्लैमर टीशर्ट पहने दिल करता चूं चैं चूं चैं गाने पर रील बनाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी और आपको साध्वी हर्षा की कथनी से लेकर करनी तक में फर्क दिखाई देगा.
दो साल पहले छोड़ चुकी हैं ग्लैमरस की दुनिया?
दो साल पहले ग्लैमरस दुनिया छोड़कर सनातन संस्कृति में आने का दावा करने वाली हर्षा के इस वायरल वीडियो ने उनकी प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स उन पर गुस्सा हैं और इसे केवल पब्लिसिटी स्टंट का नाम दे रहे हैं. इस तरह की एक नहीं, अनेकों रील आपको साध्वी हर्षा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाएंगी. हालांकि हर्षा एबीपी न्यूज से खास बातचीत में ये कह चुकी हैं कि उन्हें साध्वी ना पुकारा जाए.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने सुनाए ताने
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ओहो, देखो तो, ये साध्वी बनी फिर रही है. एक और यूजर ने लिखा...अगर ये सब करना साध्वी बनना है, तो मैं तो कई सालों पहले साध्वी बन चुकी हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...फेमस होने के तरीके हैं और कुछ नहीं.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा