Maharashtra: औरंगाबाद में दूल्हे ने दहेज में मांगा 21 नाखून वाला कछुआ और लैब्राडोर कुत्ता, FIR दर्ज
Maharashtra: ये अनोखा मामला औरंगाबाद के उस्मानपुरा इलाके का है. पुलिस के अनुसार, दूल्हे के परिवार का कहना था कि वो इनका इस्तेमाल अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए करेंगे.
Maharashtra: देश में आज भी कई जगहों पर दहेज की कुप्रथा चलती आ रही है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दहेज का एक ऐसा मामला सामने सामने आया है जो आपको अचंभे में डाल सकता है. यहां दूल्हे और उसके परिवार ने दहेज में दुल्हन के परिवार से 21 नाखून वाले कछुए और लैब्राडोर कुत्ते की मांग कर दी. दुल्हन पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ये घटना औरंगाबाद के उस्मानपुरा क्षेत्र की है. उस्मानपुरा पुलिस के अनुसार, 10 फरवरी को आरोपी युवक की इस युवती के साथ यहां के रामनगर इलाके स्थित एक मैरिज हॉल में सगाई हुई थी. इस सगाई से पहले ही दुल्हन के परिवार ने दहेज के तौर पर दूल्हे के परिवार को दो लाख रुपये नकद और 10 ग्राम सोना दिया था.
सगाई के बाद करने लगे 21 नाखून वाले कछुए और लैब्राडोर की मांग
पुलिस ने बताया कि, दूल्हे और उसके परिजनो ने सगाई के बाद अचानक दहेज के तौर पर 21 नाखून वाले कछुए, एक ब्लैक लैब्राडोर कुत्ता, एक बुद्ध प्रतिमा और एक समाई लैंप स्टैंड की भी मांग शुरू कर दी. परिवार वालों का कहना था कि वो इन सभी सामान का इस्तेमाल अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए करेंगे.
धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज
मामले की जांच कर रही सब-इंस्पेक्टर साधना अवध ने कहा, "दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के परिवार से कहा कि वो असहाय हैं और उनकी इस मांग को पूरा नहीं कर सकते. जिसके बाद दूल्हे के परिजनों ने इस रिश्ते को तोड़ दिया. मामले में दुल्हन का परिवार अपनी शिकायत लेकर हमारे पास आया. जिसके बाद हमने आईपीसी की धारा 420, 406 और धारा 34 के तहत, दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. हम मामले में आगे की अपनी जांच के बाद उनके खिलाफ और भी धाराएं जोड़ सकते हैं."
यह भी पढ़ें
जम्मू पुलिस ने कानाचक सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, IED का टुकड़ बरामद