Anand Mahindra Tweet: महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक शख्स ने कबाड़ की चीजों से एक चार पहिया वाहन बनाया है. इस यूनिक क्रिएशन ने महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को काफी प्रभावित किया है. यूट्यूब (YouTube) चैनल Historicano के मुताबिक, कबाड़ी की चीजों से जीप बनाने वाले इस शख्स का नाम दत्तात्रेय लोहार (Dattatraya Lohar) है, जो कम पढ़े-लिखे हैं. इन्होंने अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए इस अनोखी गाड़ी को तैयार किया है.
जीप जैसी दिखने वाली इस गाड़ी में किक-स्टार्ट सिस्टम है. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने इसके बदले बोलेरो (Bolero) की पेशकश भी की है. इस जीप की फ्रंट ग्रिल महिंद्रा जीप की भी याद दिला रही है.
'क्षमताओं की प्रशंसा करना कभी बंद नहीं करूंगा'
45 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "ये स्पष्ट रूप से किसी भी नियम से मेल नहीं खाता है, लेकिन मैं अपने लोगों की सरल स्वभाव और कम से कम क्षमताओं की प्रशंसा करना कभी बंद नहीं करूंगा. ये अपने सफर के प्रति उनका जुनून है." साथ ही उन्होंने लिखा कि जीप की फ्रंट ग्रिल का जिक्र नहीं करना.
'वाहन को चलाने पर रोक लगा देंगे स्थानीय अधिकारी'
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, "स्थानीय अधिकारी जल्दी या देर इस वाहन को चलाने पर रोक लगा देंगे, क्योंकि यह नियमों का उल्लंघन करता है. मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें इसके बदले में बोलेरो की पेशकश करूंगा. हमें प्रेरित करने के लिए उनकी इस रचना को MahindraResearchValley में प्रदर्शित किया जा सकता है, क्योंकि 'संसाधन' का मतलब है कम संसाधनों में अधिक करना."
मोटर बाइक की तरह किक-स्टार्ट सिस्टम
महाराष्ट्र के देवराष्ट्र गांव के दत्तात्रेय लोहार ने 60,000 रुपये खर्च कर इस अनोखी गाड़ी को तैयार किया है. ये गाड़ी मोटर बाइक की तरह कीक मारने से स्टार्ट होती है. इस जीप में मोटरसाइकिल का इंजन लगा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस क्रिएशन के लिए दत्तात्रेय लोहार की तारीफ भी कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर इस वीडियो को 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. वहीं, लोग वीडियो देख खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-