Naneghat Reverse Waterfall Video: गर्मियों के मौसम में हम अक्सर पहाड़ों (Hill Stations) पर घूमने जाते हैं. पहाड़ों में हमें खूबसूरत वॉटरफॉल (Waterfall) भी देखने को मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी रिवर्स वॉटरफॉल देखा है? जी हां, आपने सही पढ़ा रिवर्स वॉटरफॉल. ऐसा वॉटरफॉल जहां से पानी नीचे नहीं बल्कि पहाड़ के ऊपर जाता हो. सुनने में तो ये काफी हैरान करने वाला है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप इसे देख सकते हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वॉटरफॉल नीचे के बजाय ऊपर की ओर बह रहा है. एक आईएफअस ऑफिसर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है. उन्होंने वॉटरफॉल के उल्टा बहने की वजह भी बताई है.
महाराष्ट्र में है ये वॉटरफॉल
आईएफएस सुसंता नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने इस रिवर्स झरने की वीडियो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ये वॉटरफॉल महाराष्ट्र (Maharashtra) के नानेघाट हिल स्टेशन (Naneghat Hill staion) में स्थित है.
उन्होने आगे लिखा, 'जब हवा की गति का परिमाण गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर और विपरीत होता है. तब वेस्टर्न घाट रेंज के नानेघाट में वॉटरफॉल अपने सबसे अच्छे रूप में गिरता है. मानसून की सुंदरता.'
अद्भुत है ये नजारा
आईएफएस ऑफिसर के इस वीडियो को 3.80 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हरे-भरे पहाड़ों (Green Mountains) के बीच से पानी बह रहा है, लेकिन हवा इतनी तेज है कि जलधारा नीचे के बजाय ऊपर की ओर जा रही है. ये नजारा अद्भुत और बेहद खूबसूरत है.
ये भी पढ़ें- Peacock Dance: पंख फैलाकर मोर ने किया अद्भुत डांस, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हुई इंटरनेट की जनता
ये भी पढ़ें- Watch: सिंदूर लगाते वक्त मेहमानों के बीच दूल्हे ने कर दी दुल्हन को Kiss, वायरल हुआ वीडियो