Trending India Map: सोशल मीडिया पर दिन लाखों वीडियो और फोटो अपलोड किए जाते हैं जिसमें से हजारों वायरल हो जाते हैं. इनमें से कुछ फोटो इतनी अनोखी होती हैं कि उनको देखकर ये तय करना थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है कि ये असली है या फिर एडिटेड. महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इंडिया के नक्शे जैसी दिखने वाली गड्ढे की फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं जो हर दिन एक नए वीडियो, पोस्ट और विचारों के साथ अपने फॉलोअर्स से मुखातिब होते हैं. इस बार उन्होंने एक तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें भारत के नक्शे जैसा दिखने वाला एक गड्ढा दिखाया गया है. उन्होंने उस पोस्ट को रीट्वीट (Retweet) किया जिसे शुरुआत में यूजर सुगातो बोस ने शेयर किया था.


आप भी देखिए:







आनंद महिंद्रा हुए हैरान


आप देख सकते हैं कि तस्वीर में भारत के नक्शे जैसा दिखने वाला एक गड्ढा दिखाई दे रहा है. आनंद महिंद्रा ने वायरल फोटो को इमोजी के साथ साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. उनका ट्वीट देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि महिंद्रा समूह के अध्यक्ष खुद थोड़े सदमे में हैं क्योंकि उन्होंने तस्वीर के साथ डर से चिल्लाने वाले इमोजी को भी पोस्ट किया है. रीट्वीट किए गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, "Only issue-Indian potholes are the size of a small country!!"


फोटो असली है या नकली ?


हालंकि ऑनलाइन यूजर्स ने इस तस्वीर को नकली और एडिट किया गया बताया है. एक यूजर ने टिप्पणी की है कि, "सही मेम सामग्री (Memes) है" एक अन्य यूजर ने भारत के नक्शे वाली इस वायरल तस्वीर (India Map Viral Photo) को मॉर्फ्ड फोटो (Morphed Photo) बताया है.


ये भी पढ़ें:


Trending: कड़ी मेहनत से SUV खरीदकर शख्स ने किया Anand Mahindra को Tag, बिजनेस टाइकून ने दिया ये रिप्लाई


Watch: इस अनोखी सीढ़ी को देखकर घूम जायेगा आपका माथा, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो