Trending News: दुनियाभर में जब भी जुगाड़ तकनीक की बात आती है तो भारतीय इस लिस्ट में सबसे आगे खड़े मिलते हैं. किसी भी काम को आसान और सरल तरीके से करने के लिए भारतीय लोगों के पास तरह-तरह जुगाड़ देखने को मिलते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को जुगाड़ से बनाई गई एक डिलीवरी कार्ट पर दूध को बेचने के लिए ले जाते देखा जा रहा है.


फिलहाल यह जुगाड़ू वीडियो अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के पास तक पहुंच गया है. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा समय-समय पर ऐसे इन्नोवेटिव आइडिया वाले वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. बीते समय में उन्होंने तकनीक के साथ जुगाड़ करने वालों का काफी समर्थन भी किया है. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में दूध ले जा रहा शख्स का क्रिएटिव वाहन रेसिंग कार की तरह लग रहा है.






वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके इस वीडियो में एक दूध बेचने वाले शख्स को सड़क पर एक क्रिएटिव गाड़ी पर दूध के बड़े जार ले जाते हुए देखा जा सकता है. बिना हुड के बनाया गया यह वाहन इनोवेटिव थ्री-व्हीलर रेसिंग कार जैसा लग रहा है. फिलहाल वाहन को चलाते समय युवक हेलमेट पहने दिख रहा था.






फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए इन्नोवेशन आइडिया वाले इस दूध वाले से आनंद महिंद्रा ने मिलने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते समय कैप्शन में इस बात का जिक्र भी किया है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हर कोई इस दूध बेचने वाले की तुलना F1 कार रेसर से कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: घर की छत पर खास अंदाज में मिले बंदर और डॉगी, यूजर्स बोले 'सच्चे दोस्त'


Watch: पड़ोसी के डॉगी के साथ अनोखे अंदाज में खेलता नजर आया बच्चा, दिल जीत लेगा वीडियो