बंदे ने लगाया गजब का जुगाड़, Mahindra Tractor को बना डाला Mahindra Thar
आनंद महिंद्रा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक शख्श ने महिंद्रा के एक ट्रैक्टर को महिंद्रा थार एसयूवी जैसे व्हीकल में कंवर्ट कर डाला है.
आज के जमाने में हर कोई अपनी मन पंसदीदा लग्जरी गाड़ी से घूमना चाहता है. कई ऐसे धुरंधर हैं, जो मशीन और व्हीकल बनाना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक कारनामा मेघालय की जीवाई के रहने वाले मैया रिंबाई ने किया है. इस शख्स ने महिंद्रा के ट्रैक्टर को महिंद्रा थार एसयूवी का लुक दे दिया. देश के मशहूर उद्योपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ये तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस प्रकार महिंद्रा ट्रैक्टर को महिंद्रा थार जैसा लुक दे दिया. आनंद महिंद्रा ने थार ट्रैक्टर बनाने वाले शख्स की तारीफ भी की है.
थार ट्रैक्टर का डिजाइन
थार जैसे दिखने वाले ट्रैक्टर के डिजाइन की बात करें तो इसके पीछे के बड़े व्हील और आगे छोटे फ्रंट व्हील के कारण यह एक अलग दिखने वाली थार जैसा है. शख्स ने ट्रैक्टर पर एक केबिन को कस्टमाइज किया है. व्हीकल में एक कस्टमाइज डोर भी दिया गया है. कस्टमाइज व्हीकल महिंद्रा 275 डीआई टीयू ट्रैक्टर (Mahindra 275 DI TU Tractor) पर बनाया गया है. यह 39hp पावर ऑउटपुट करने में सक्षम है साथ ही सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है. यह कृषि और ढुलाई, दोनों काम के लिए यूजफुल है.
Now that’s a strange looking beast…But it looks like a loveable character from a Disney animated film! https://t.co/JBR25yeXKD
— anand mahindra (@anandmahindra) February 22, 2022
इसमें फ्रंट विंडशील्ड और ड्राइवर साइड और फ्रंट पैसेंजर साइड विंडो को भी फिट की गई है. थार का फ्रंट हुबहू ट्रैक्टर जैसा ही दिखता है. हालांकि, इसमें एक फ्रंट बंपर जोड़ा गया है. साथ ही फ्रंट व्हील कवर और साइड टर्निंग इंडिकेटर्स भी हैं. फोटो को देखने से यह जानकारी मिली है. लेकिन, फोटो में कार का पिछे का हिस्सा दिखाई नहीं दे रहा है. इसीलिए यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसके पीछे की ओर क्या कलाकारी की गई है. यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रैक्टर में कोई मैकेनिकल बदलाव किया गया है या नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार