पति के फोन पर आए एक मेल ने उड़ा दिए नई नवेली दुल्हन के होश, हनीमून पर ही लिया तलाक का फैसला
वह महिला उस शख्स से बेहिसाब मोहब्बत करती थी और 5 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था
![पति के फोन पर आए एक मेल ने उड़ा दिए नई नवेली दुल्हन के होश, हनीमून पर ही लिया तलाक का फैसला mail that came on the husband's phone blew the senses of the new bride decided to divorce पति के फोन पर आए एक मेल ने उड़ा दिए नई नवेली दुल्हन के होश, हनीमून पर ही लिया तलाक का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/9a3572bf564858af304cabd167378b98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कल्पना कीजिए कि आप किसी शख्स से बेपनाह मोहब्ब्त करते हैं और उसी शख्स से आपकी अभी-अभी शादी हुई हो. शादी के तुरंत बाद आपके सामने उस शख्स की ऐसी सच्चाई सामने आ जाए जिसकी आपने कभी उम्मीद न की हो तो आपका क्या होगा? एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. महिला ने बताया कि 5 साल तक एक शख्स के साथ रहने के बाद मैंने उससे शादी की, लेकिन हनीमून पर मुझे उस शख्स की ऐसी सच्चाई पता चली जिसे जानने के बाद मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई और मैंने तुरंत उससे तलाक का फैसला किया.
5 साल तक साथ रहने के बाद रचायी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने बताया, 'मैंने और मेरे पार्टनर ने 5 साल तक साथ रहने के बाद एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया. मेरे लिए यह बेहद खुशी का क्षण था. चूंकि शादी से पहले लोग काफी नर्वस होते हैं, ऐसे में मेरा पार्टनर भी काफी नर्वस था. शादी से ठीक चार महीने पहले ही उसकी जॉब लगी थी. वह एक लॉ फर्म में काम करने लगा था. उसकी नौकरी लगने की खुशी में मैंने उसके लिए एक पार्टी रखी, लेकिन पार्टी में मैंने नोटिस किया कि उसका ध्यान कहीं और था और यही से हमारा रिश्ता टूटने की शुरुआत हुई.'
महिला ने बताया, 'जैसे-जैसे शादी करीब आ रही थी उसका पार्टनर अपनी जॉब में उतना ही ज्यादा बिजी होने लगा. वह रात दिन अपने ऑफिस के काम में व्यस्त रहता. मैंने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया क्योंकि मैं शादी की तैयारियों में व्यस्त थी. मेरे पार्टनर को सिर्फ वीकेंड पर ही समय मिलता और उसी दौरान हम शादी की शॉपिंग के लिए जाते थे. सब कुछ सही चल रहा था और देखते ही देखते हमारी शादी का दिन आ गया. अपनी शादी को लेकर में काफी खुश थी लेकिन मेरा पार्टनर कुछ परेशान सा लग रहा था. मैंने उससे इसका कारण पूछा तो उसने मुझे भरोसा दिलाया कि वह अपने काम को लेकर परेशान है. मैंने भी उसकी बातों पर विश्वास कर लिया. मैंने सोचा कि शादी के बाद हनीमून पर जाएंगे तो पार्टनर का मूड ठीक हो जाएगा.'
हनीमून पर पति की सच्चाई जानकर उड़ गए होश
महिला के मुताबिक, 'शादी के बाद हमने हनीमून के लिए बाली जाने का प्लान बनाया. हनीमून पर भी उसके स्वभाव में कुछ बदलाव नहीं आया. जो शख्स पहले मुझे सजता संवरता देखकर खुश होता था उसके चेहरे पर आज केवल उदासी ही उदासी थी. मैंने उसे इतना मुरझाया हुआ पहले कभी नहीं देखा था. महिला ने बताया कि हनीमून पर उसका पार्टनर होटल से बाहर ही नहीं गया और हम दोनों सारा दिन सिर्फ होटल के कमरे में ही रहते. इस दौरान हमारे बीच कोई शारीरिक संबंध भी नहीं बने जिससे मुझे काफी बुरा महसूस हो रहा था.'
महिला ने कहा, 'इसके बाद मैंने उसकी उदासी का कारण पता लगाना शुरू किया. मुझे लगा कि कुछ तो बात है जिसे वह मुझसे शेयर नहीं कर रहा है. सच्चाई जानने के लिए उसके सोने के बाद मैने उसका फोन चेक किया, लेकिन मुझे उसके फोन में ऐसा कुछ नहीं मिला जो संदिग्ध हो, लेकिन तभी उसके मोबाइल पर एक महिला का मेल आया, जिसे मैंने गलती से खोल दिया. उस मेल को खोलने के बाद मेरे होश उड़ गए. वह एक रोमांटिक मेल था, जिसमें महिला ने लिखा था कि वह उसे बहुत मिस कर रही है.'
महिला ने आगे बताया, 'इस मेल को पढ़ने के बाद मैंने उसका ईमेल खोला जिसमें मुझे उस महिला के और भी कई मेल मिले. महिला के मेल पढ़ने के बाद मुझे ऐहसास हुआ कि जिस शख्स के साथ मैं पिछले 5 साल से थी वह मुझे धोखा दे रहा है.' महिला ने बताया कि सच्चाई सामने आने के बाद मेरा दिल टूट गया और मैंने तुरंत मुंबई की फ्लाइट बुक की. इसके बाद मैंने उसे बताया कि मुझे उसके प्रेम-प्रसंग के बारे में सब कुछ पता चल गया है. महिला ने कहा कि इसके बाद मेरे पार्टनर ने मुझसे माफी मांगी लेकिन मैंने कहा कि अब वह उस पर भरोसा नहीं कर सकती और अब मैंने उससे तलाक मांगा है.
यह भी पढ़ें:
काफी शरीफ निकला दूल्हा, जयमाला के दौरान कर दी ऐसी हरकत, दुल्हन भी सकपका गई, देखें वायरल वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)