Main Khaki Hoon: पुलिस फोर्स को सलाम करती आईपीएस की कविता वायरल, सुनकर यूजर्स हो रहे भावुक
Main Khaki Hoon Poem: सोशल मीडिया पर एक कविता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सुन लोग भावुक हो रहे हैं. देखें आप भी.
![Main Khaki Hoon: पुलिस फोर्स को सलाम करती आईपीएस की कविता वायरल, सुनकर यूजर्स हो रहे भावुक Main Khaki Hoon Poem written by IPS saluting the police force goes viral users are getting emotional after listening Main Khaki Hoon: पुलिस फोर्स को सलाम करती आईपीएस की कविता वायरल, सुनकर यूजर्स हो रहे भावुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/8e03e813db1c166565228ced6daa0ed3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Main Khaki Hoon: छत्तीसगढ़ के आईपीएस ऑफिसर अवनीश शरण की शेयर की गई एक हिंदी कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ये वायरल वीडियो लोगों को भावुक कर रही है साथ ही लोग जवानों और सुरक्षा बलों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. दरअसल, अवनीश शरण ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस क्लिप में मुंबई शहर के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, विश्वास नगर पाटिल कविता पढ़ते दिखते हैं जिसे IPS अधिकारी सुकृति माधव मिश्रा ने लिखा है. अवनीश शर्मा ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, जब भी पढ़ता या सुनता हूं, दिल रोमांच से भर जाता है. बता दें, अवनीश के इस वीडियो को सुकृति माधव मिश्रा ने रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने इस कविता को मेरठ में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के दौरान अपने साथियों की याद में लिखा था.
जब भी पढ़ता या सुनता हूँ, दिल रोमांच से भर जाता है.❤️@SukirtiMadhav pic.twitter.com/kktQykJiYT
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 25, 2021
खाकी के नाम जिंदगी
ये कविता हर उस शख्स के जज्बे का जिक्र करती है जो अपनी जिंदगी इस खाकी के नाम कर देता है. ये उन जवानों के बारे में है जो दिन हो या रात, दिवाली हो या होली, तपता सूरज हो या बारिश हर पल देश की सेवा के लिए खड़े रहते हैं. बता दें, इस वीडियो को लोगों ने बेहद पसंद किया है. एक यूजर ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, "क्या खूब लिखा है और पढ़ने वाले का भी कमाल है. मैं काफी समय से एक बेहतरीन कवि को तलाश रहा था जो आज मुझे मिल गया है." वहीं एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "जी आपने कलम से कमाल उकेरा है... एकदम कालजयी, वक्त की धूल कभी छू तक नहीं पाएगी."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)