सोशल मीडिया बेहद ही अतरंगी जगह है, यहां कब क्या वायरल हो जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता है. शायद ही कोई ऐसा महीना जाए, जब कोई शख्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल न हो. इन दिनों 'भूपेंद्र जोगी' काफी ट्रेंड हैं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले भूपेंद्र जोगी एक वीडियो में एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब अपना नाम बताकर वायरल हुए थे. ऐसे ही कुछ दिनों पहले एक छोटा बच्चा वायरल हुआ था, जिसे लोग 'खट्टी टॉफी वाले बच्चे' के तौर पर जानते हैं. 


एक वीडियो में ये बच्चा अपनी टीचर के सवाल का जवाब देते हुए कहता है कि मैंने खट्टी टॉफी खाई है. लोगों को बच्चे की ये अदा इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने इसकी वीडियो को जबरदस्त तरीके से वायरल कर दिया. इन दिनों एक बार फिर से ये बच्चा वायरल होते हुए दिख रहा है. इस बच्चे का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इस बार उसकी मैडम उससे एक मैदान में सवाल पूछती है. इस बार भी वह हर तरह के सवालों का जवाब एक जैसा ही देते हुए नजर आता है. 


वायरल वीडियो में क्या है? 


दरअसल, इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बच्चे से एक मैडम कहती है, 'आप मैम को तंग करते हो न, इसलिए मैम ने कहा है कि अब वह आपकी क्लास में नहीं आएंगी. मैम ने अब आपकी क्लास में आना छोड़ दिया है.' मैडम बच्चे पूछती हैं, 'ठीक किया क्या मैम ने. बताओ जरा'. इसके जवाब में बच्चा कहता है, 'ये सब मेरी मैम हैं. मेरी मैम 10 हैं.' वह बार-बार अपनी उंगलियों को दिखाकर बताता है कि उसकी कितनी मैडम हैं. बाद में वह एक उंगली दिखाते हुए कहता है कि उसकी सिर्फ एक मैम हैं. 



वीडियो में बच्चे मैडम से कहता है कि आप पीछे की तरफ देखिए. इस पर मैडम कहती हैं कि पीछे खड़ी जितनी भी मैडम हैं, क्या वह सारी आपकी मैडम हैं. इसके जवाब में वह हां कहता है. जब उस बच्चे से पूछा जाता है कि आपकी मैडम आपको क्या पढ़ाती हैं, तो वह इसका जवाब बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से देता है. ये वीडियो 32 सेकेंड की है. 


ये भी पढ़ें: टॉयलेट में यूज होने वाला टॉयलेट पेपर फ्रीज में रखने लगे हैं लोग, क्या है इस 'गंदी' हरकत की वजह?