Video: लड़के ने पलक झपकते ही क्रिएट किया ऐसा लुक, मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स बोले- 'यकीन नहीं हो रहा...'
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के ने मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन कर अपना लुक बदला है. साड़ी लुक में वह बेहद खास लग रहा है.
![Video: लड़के ने पलक झपकते ही क्रिएट किया ऐसा लुक, मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स बोले- 'यकीन नहीं हो रहा...' Makeup artist turned into girl after created such a look internet users reacted watch Video: लड़के ने पलक झपकते ही क्रिएट किया ऐसा लुक, मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन देख यूजर्स बोले- 'यकीन नहीं हो रहा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/15/6fbd1d0c65083c7e7c2b8cd8dfb0cc881702616530738208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Makeup Transformation Video: अक्सर लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़के को मेकअप करते देखा है,वो भी ऐसा कि देखने वाले हैरान रह जाएं? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़के ने ऐसा लुक क्रिएट किया है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं. लड़के ने एक खूबसूरत लड़की का लुक क्रिएट किया है. इस मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन को देख अब इंटरनेट पर उसकी जमकर तारीफ भी हो रही है. वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के ने मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन कर अपना लुक बदला है. साड़ी लुक में वह बेहद खास लग रहा है. इस शख्स का नाम रीयान है और उसने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. रीयान पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी प्रोफाइल पर ऐसे कई वीडियोज मौजूद हैं. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखें ये शानदार मेकअप लुक.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यकीन करना मुश्किल है.' एक और यूजर ने लिखा, 'टैलेंट है', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'आपका लुक शानदार है.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)