Video: चूड़ियों के लिए कहा जाता है कि अगर चूड़ियां ना हों तो औरत की खूबसूरती पूरी नहीं होती. चूड़ियों को औरत के हुस्न की पहली शर्त माना गया है. इस पर कितने ही शायरों ने शेर कहे. कभी प्रेमिका के हाथ में पहनी चूड़ी पर कसीदे लिखे गए तो कभी मां के हाथ की चूड़ियों पर अशार कहे गए. लेकिन कभी किसी ने ये नहीं सोचा कि इन चूड़ियों को बनाते बनाते कितने ही मजदूरों के हाथ जले हैं. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि ये चूड़ियां कैसे बनाई जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में चूड़ियों को बनाने की पूरी प्रक्रिया को देखा जा सकता है.


दरअसल, Knowledge Live Hindi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे चूड़ियों को बनाने का प्रोसेस पूरा किया जाता है. वीडियो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर का बताया जा रहा है जहां कि चूड़ियां पूरे देशभर में प्रसिद्ध है. फिरोजाबाद शहर में चूड़ियां बनाने के बड़े बड़े कारखाने मौजूद हैं.


यहां देखें वीडियो



ऐसे बनती है चूड़ियां


वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कांच के सूखे मलबे को एक भट्टी में डाला जाता है जहां वो पिघल जाता है. अब इस पिघले हुए मलबे को एक लोहे की रॉड में फंसा कर उसे ठंडा करके चूड़ियों का शेप दिया जाता है. चूड़ियां जब शेप ले लेती हैं तो उसे भट्टी में कई बार डाल कर प्रोसेस किया जाता है उसके बाद कहीं जाकर चूड़ी अपना प्रोपर आकार ले पाती है.इसके बाद चूड़ियों को बिकने के लिए मार्केट में भेज दिया जाता है. इस थकाने वाले और लंबे प्रोसेस को एक छोटे से वीडियो में बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है.


वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक करीब 40 मिलियन लोगों ने देखा है और करीब 10 लाख लोगों ने इसे पसंद किया है. लोग वीडियो में दिख रहे मेहनती मजदूरों की तारीफ कर रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: एस्बेस्टस कभी मोतियों से ज्यादा महंगा बिकता था, जानिए क्या होता है ये