Latest Trending News : कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने साथ बुरा होने पर अपनी गलती नहीं देखते. वह उल्टा दूसरे पर इसका ठीकरा फोड़ देते हैं. ऐसा ही एक मामला लंदन में सामने आया है. यहां मलेशिया (Malaysia) निवासी एक कारोबारी लंदन (London) के एक कसीनो में जुआ खेलते-खेलते 40 करोड़ रुपये हार गया. हद तो तब हुई जब उसने इस हार का दोषी कसीनो  को बताते हुए उसी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. जानते हैं पूरा मामला विस्तार से.


कारोबारी का तर्क- रोकना चाहिए था मुझे


रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया के कारोबारी लिम हान जोह (Lim Haan Joh) 2015 में बिजनेस पर्पज से लंदन (Londoan) गए थे. वहां उन्हें एक कसीनो दिखा तो वह अंदर पहुंच गए और जुआ  खेलने लगे. इस दौरान वह 40 करोड़ रुपये हार गए. उनके सारे पैसे जब खत्म हो गए तो उन्होंने कसीनो पर केस दर्ज कराया. उनका आऱोप था कि उन्होंने अपने सारे पैसे कसीनो की गलती से गंवाए हैं. कसीनो वालों को मुझे जुआ खेलने से रोकना चाहिए था. 2015 की इस घटना में लिम ने गैंबलिंग एक्ट 2005 के तहत मुकदमा (Case) दर्ज कराया. उनका कहना था कि कसीनो को फेमस लोगों को जुआ खेलने से रोकना चाहिए, लेकिन वहां के स्टाफ ने मुझे रोकने की जगह बार-बार उकसाया. इस मामले में पिछले दिनों कोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट ने लिम की याचिका खारिज करते हुए कसीनो के फेवर में फैसला सुनाया है.


ये भी पढ़ें : Watch: शख्स ने फिल्मी अंदाज में कट मारते हुए चलाई कार, आपको चौंका देगी ड्राइविंग स्किल


कौन हैं लिम हान जोह


बिजनेसमैन लिम मलेशिया के सबसे अमीर कारोबारी में से एक है. उनकी प्रॉपर्टी मलेशिया और लंदन में भी है. रिपोर्ट की मानें तो लिम के पास करीब 4 करोड़ की प्रॉपर्टी है. इसके अलावा कुछ और देशों में भी लिम की प्रॉपर्टी है.


ये भी पढ़ें : Watch: लॉलीपॉप खाने के लिए मास्क पहने बच्चे ने लगाया गजब का जुगाड़, नहीं रोक पाएंगे हंसी