सोशल मीडिया पर पेट एनिमल्स का एक अलग ही ट्रेंड है. आए दिन जानवरों की फोटो और हंसाने गुदगुदाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. पर उन सबके बीच जो एक बात निकलकर सामने आती है वो ये कि इन्हें पालने के लिए बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला मलेशिया में सामने आया है.


हम बात कर रहे हैं मलेशिया के एक शख्स आतिफ अदलान बिन मोहम्मद की जिसने जुलाई में अपनी B.Sc Hons की पढ़ाई पूरी कर डिग्री ली. पर उनकी प्यारी बिल्ली मिका ने उसे चबा लिया. पूरी तरह नहीं, किनारों पर.. उन्होंने अपना ये दुख नेटिजंस से शेयर किया और देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों के जमकर इस पर रिएक्शंस आ रहे हैं.





रिएक्शंस में लोग अपने पेट्स की वजह से झेली गई परेशानियों की चर्चा कर रहे हैं. कोई इसे मजाकिया बता रहा है तो किसी ने उन्हें अपने पेट्स पर ध्यान देने की सलाह दे डाली है. इस ट्वीट को 2 लाख 83 हजार यूजर्स ने लाइक किया है.


माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम रखा Dominic, डोमिनोज ने दिया 60 साल तक फ्री पिज्जा का इनाम