Trending News: दुनियाभर में रोजाना सड़क (Road) पर चलने के दौरान लापरवाही बरतने के कारण बड़े-बड़े हादसे (Accident) देखने को मिलते रहते हैं. हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा (Road Safety) के लिए कई तरह के नियम बनाए जाते हैं. नियम फॉलो करें तो हादसों से बचा जा सकता है. लेकिन सारी सावधानी बरतने के बाद भी अगर आपकी किस्मत खराब हो तो सिर पर हवा से आफत बरस सकती है.
ऐसा ही एक मामला मलेशिया में देखने को मिला है, जहां सड़क पर स्कूटी पर जाते समय एक महिला के सिर पर आसमान से गिरी आफत ने उसे घायल कर दिया है. इस हादसे एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक महिला को अचानक से सड़क पर गिरते देखा जा रहा है.
दरअसल वीडियो को ठीक से देखने पर पता चलता है कि एक महिला स्कूटी चला रही है और दूसरी उसके पीछे बैठी है. ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए दोनों ने हेलमेट भी पहना हुआ है. तभी सड़क किनारे नारियल के पेड़ों के पास से गुजरते समय एक नारियल गिरकर पीछे बैठी महिला के सिर पर गिर जाता है.
ऐसा होते ही महिला स्कूटी (Scooty) से गिर जाती है और उसके सिर से हेलमेट (Helmet) भी खुल जाता है. वीडियो को देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. फिलहाल इस घटना के बाद मलेशियाई मंत्री अजरुल महाथिर बिन अजीज (Malaysian Minister Azrul Mahathir bin Aziz) ने इस हादसे का वीडियो शेयर करते हुए इस तरह के हादसों से बचने के लिए हाईवे के किनारे लगे नारियल के पेड़ों (Coconut tree) को हटाने की भी गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: एक चोर ने केक काटकर मनाया अपना बर्थडे, देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: इस बिल्ली ने किया गजब का डांस, देखकर आप भी हों जायेंगे हैरान