जिस बच्ची की तस्वीर इस वक्त आप देख रहे हैं. उस बच्ची का शरीर और चेहरा पूरी तरह से भालू जितने बालों से ढका हुआ है. इसकी उम्र दो साल है और ये मलेशिया की रहने वाली है. इस बच्ची को मलेशिया के शाही परिवार ने 'Anak Syurga' यानी 'स्वर्ग से आई बच्ची' कहा है. सुल्तान और उनकी क्वीन बोर्नियो आइलैंड की यात्रा के दौरान उसके घर बिंटुलु गए थे. तभी वह इस बच्ची से मिले, जिसका नाम अदिक मिसक्लिएन है. ये बच्ची अपने परिवार के साथ मलेशिया की शाही फैमिली से मिलने पहुंची थी.
आदिक के साथ उसके 47 साल के पिता रोलैंड जिम्बाई और 28 साल की मां थेरेसा गुंटिन गई थीं. मलेशिया के सुल्तान यांग डी-पेर्तुआन अगांग और उनकी पत्नी टुंकू अज़ीज़ा बच्ची का स्वागत करने के लिए आए. दरअसल एक जन्मजात बीमारी से पीड़ित है, जिसे हाइपरट्रिकोसिस या वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf Syndrome) कहा जाता है. इस बीमारी की वजह से शरीर और चेहरे पर अत्यधिक बाल उग आते हैं.
शाही जोड़े ने बच्ची के साथ खिंचवाई फोटो
बच्ची का जब जन्म हुआ था, तब वो बिना नॉस्ट्रिल्स के पैदा हुई थी. शाही परिवार ने न सिर्फ बच्ची से मुलाकात की, बल्कि उसके माता-पिता से भी बातचीत की. इतना ही नहीं, दोनों ने साथ में फोटो भी खिंचवाई. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिता रोलैंड ने कहा, 'इंतजार करना सफल रहा, क्योंकि हम सुल्तान अब्दुल्ला और उनकी पत्नी टुंकू अज़ीज़ा से मिले. इनके साथ-साथ हमारी मुलाकात उनके बच्चों से भी हुई. हम एक दूसरे से मिले. उन्होंने मिसक्लाइन के साथ फोटो खिंचवाई.'
लोगों ने कहा था 'जानवर का बच्चा'
पिता ने आगे कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि हमें सुल्तान और रानी दोनों से मिलने का अवसर मिला. मेरे पास अभी कुछ कहने के लिए और शब्द नहीं हैं. सुल्तान ने मुझसे कहा कि मैं अपनी बेटी का ख्याल रखूं, क्योंकि वो भगवान का दिया हुआ आशीर्वाद है.' पिता ने आगे यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं शाही फैमिली से दोबारा मिलूंगा.' रोलैंड ने कहा कि लोग हमेशा अदिक मिसक्लिएन को अजीबोगरीब नजरों से देखते हैं. कुछ लोगों ने तो उसे जानवर का बच्चा तक कह दिया है. जब अदिक का जन्म हुआ था, तब हम वास्तव में काफी चिंतित थे और स्ट्रेस महसूस करते थे. हमने उसे पब्लिक प्लेस पर लाना कम कर दिया था. क्योंकि हमें इस बात का डर था कि लोग क्या कहेंगे.
ये भी पढ़ें: बहन ने स्वीमिंग पूल में बहा दी भाई की अस्थियां, जमकर किया डांस, वायरल VIDEO पर मचा बवाल