Trending Food Delivery Agent Video: लोग घर बैठे-बैठे जब फूड डिलीवरी ऐप से खाने का ऑर्डर करते हैं तो उस खाने को उनके फूड डिलीवरी एजेंट, पार्टिकुलर रेस्टोरेंट जाकर पिक करते हैं और फिर आपके एड्रेस पर उसे डिलीवर करते हैं. मलेशिया में एक रेस्तरां का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां एक फूड डिलीवरी एजेंट रेस्टोरेंट में खाने का पार्सल कलेक्ट करने आया नजर आता है, लेकिन कुछ ही देर में कुछ ऐसा होता है कि वो वहां मौजूद महिला कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों पर हमला करने लगता है.


फेसबुक पर वायरल हो रहे मलेशिया के किसी रेस्टोरेंट के ये वीडियो को देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई जिसके वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक फूड डिलीवरी एजेंट और रेस्तरां काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है. इस दौरान एजेंट गुस्से में अपना आपा खो बैठता है और वहां के कर्मचारियों पर चीजें उठाकर फेकने लगता है. पहले उसने महिला कर्मचारी पर ड्रिंक उठाकर फेंक दिया और बीच बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों पर उसने मेनू फेंक दिया. बताया जा रहा है ये घटना पेनांग के फूमी हनी हाउस में हुई है.


ये रहा वीडियो:


 



क्या है पूरा मामला


मलेशिया में एक रेस्तरां में हुई इस घटना का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. ये घटना 29 मार्च को हुई. दरअसल कैफे को फूडपांडा डिलीवरी ऐप से एक फूड ऑर्डर मिला था, लेकिन 30 मिनट बाद भी वहां ऑर्डर लेने कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद उन्होंने ऐप को इस देरी की सूचना दी और कस्टमर को फूड डिलीवर करने के लिए एक अन्य राइडर को असाइन किया. हालांकि, पहला राइडर 45 मिनट के बाद एक दोस्त के साथ वहां नजर आता है और अपने रद्द किए गए असाइनमेंट के बारे में जानकर आगबबूला हो जाता है. आगे ही हुआ वो आपने वायरल वीडियो (Viral Video) में देख ही लिया है.


ये भी पढ़ें: प्रैंक वीडियो बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, गुस्से में दूसरे युवक ने पेट में मार दी गोली...