Viral Video: डिग्री लेने पहुंचे स्टूडेंट पर भी चढ़ा काला चश्मा का फीवर, स्टेज पर कर दी ये हरकत
Funny Video: दीक्षांत समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें डिग्री लेने स्टेज पर गए छात्र को पहले काला चश्मा गाने का ट्रेंडिंग डांस स्टेप करते हुए देखा गया है.
![Viral Video: डिग्री लेने पहुंचे स्टूडेंट पर भी चढ़ा काला चश्मा का फीवर, स्टेज पर कर दी ये हरकत Male student doing Kala Chashma trending dance step on stage during convocation ceremony Viral Video on social media Viral Video: डिग्री लेने पहुंचे स्टूडेंट पर भी चढ़ा काला चश्मा का फीवर, स्टेज पर कर दी ये हरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/87acd7a031b5075931e52a9bf433cdc31663754321580452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Kala Chashma Dance Video: सोशल मीडिया पर से काला चश्मा उतरने का नाम नहीं ले रहा है, अरे..अरे मतलब काला चश्मा गाने के डांस ट्रेंड का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है. इस गाने का ट्रेंडिंग स्टेप जिसमें जानबूझकर जमीन पर ट्रिपिंग करते हुए डांस किया जाता है काफी चलन में है.
नॉर्वेजियन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल द्वारा एक शादी में हिट बॉलीवुड नंबर काला चश्मा पर अपने डांस मूव्स दिखाने के बाद, 2016 की फिल्म "बार बार देखो" का ये गाना ऑनलाइन काफी पॉपुलर हो गया है. विदेशों से लेकर स्पोर्ट्स, बॉलीवुड और तमाम हस्तियों को इस ट्रेंडिंग डांस स्टाइल को फॉलो करते देखा गाया है. अब काला चश्मा डांस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक स्टूडेंट को भी देखा गया है जो दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री लेने से पहले जमीन पर ट्रिपिंग करते हुए डांस करता है. ये मजेदार वीडियो आपको काफी रोमांचित कर देगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
काला चश्मा हुआ हिट
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को माहिर मल्होत्रा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है जो यूजर्स को अलर्ट करता है और कहता है कि, "अस्वीकरण: कृपया इसे आजमाएं नहीं. मैं इसे प्रोत्साहित नहीं करता." इसके साथ कई हैशटैग जैसे #kalachashma, #dancereels और #graduation day भी पोस्ट किए गए हैं. वीडियो में टेक्स्ट इंसर्ट भी किया गया है जिसमें लिखा है कि "सो मैंने अपने दीक्षांत समारोह में यह किया" खैर जो भी हो फिलहाल इस वीडियो को ऑनलाइन बहुत पसंद किया जा रहा है और ये तेज़ी से वायरल (Viral Kala Chashma Reel) भी गया है.
ये भी पढ़ें:
ग्रैविटी पर भारी पड़ा आंटियों का डांस, जबरदस्त है ये डांस Video
Viral Video: नॉर्वे डांस ग्रुप ने फिर मचाया काला चश्मा पर धमाल, लंदन की जनता भी लगी थिरकने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)