एक मां अपने बच्चों को मुसीबत में देख उन्हें बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ऐसा करने के दौरान मां कभी भी अपनी जान की परवाह तक नहीं करती है. फिर चाहे मुसीबतें कितनी भी बड़ी हो एक मां अपने बच्चों को बचाने के लिए अपने पैर पीछे नहीं खींचती है. इंसानों की ही तरह जानवरों और दूसरे जीवों में मां की ममता कूट-कूट कर भरी होती है.


सोशल मीडिया पर समय-समय पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जो ममता से भरे होते हैं. जिसमें जानवरों या फिर दूसरे जीवों को अपने बच्चों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाते देखा जा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें चिड़िया को देखा जा रहा है, जो की जमीन पर बने अपने घोंसले में रखे अंडों को बचाने के लिए खुदाई कर रही जेसीबी से भिड़ते नजर आ रही है.






हम सभी जानते हैं कि जब जेसीबी अपनी पूरी ताकत से काम करने लगती है तो बड़ी से बड़ी इमारत को गिरा देती है. उसके सामने किसी की नहीं चलती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में हमें ऐसा होते नहीं दिख रहा है. वीडियो में काम कर रही जेसीबी को एक मां की ममता के आगे झुकना पड़ जाता है. वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है.


वीडियो में चिड़िया को खुदाई कर रही जेसीबी के सामने अपने पंखों को फैलाकर उसे वापस जाने का इशारा करते देखा जा रहा है. साइज में कई गुना बड़ी जेसीबी मदर बर्ड के आगे झुक जाती है और अपने कदम पीछे खींच लेती है. फिलहाल वीडियो देख कई यूजर्स ने जेसीबी को पीछे करने वाले ड्राइवर की सराहना की है, वहीं कई का कहना है कि खुदाई कर रहा व्यक्ति जानबूझकर मदर बर्ड के रिएक्शन को रिकॉर्ड करने के लिए उसे डराने की कोशिश कर रहा था.


इसे भी पढ़ेंः
बाथरूम सिंक में मस्ती से नहाते नजर आया प्यारा सा बंदर, दिल जीत रहा वीडियो


ब्रिटेन में पहली बार कैमरे में कैद हुई सफेद पूंछ वाले गिद्ध के अंडे सेने की घटना, वीडियो वायरल