(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
25 साल की उम्र में ऐसी दिखती थी ममता बनर्जी? जानिए वायरल हो रहे दावे का सच
सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जा रही है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ममता बनर्जी है, और यह तस्वीर तब की है जब वह 25 साल की थी.
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और टीएमसी की प्रमुख हैं. वह आए दिन अपने भाषणों के चलते चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनके चर्चा में बने रहने का कारण कुछ और है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक जवान लड़की की फोटो वायरल करके यह दावा किया जा रहा है कि यह ममता बनर्जी की जवानी की तस्वीर है. जिसे लेकर कई लोग अपने अपने स्तर पर फैक्ट चेक कर रहे हैं. आपने भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जरूर देखी होगी, आइए आपको बताते हैं इस वायरल तस्वीर का सच.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ममता की जवानी वाली तस्वीर!
सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जा रही है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ममता बनर्जी है, और यह तस्वीर तब की है जब वह 25 साल की थी. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, ममता बनर्जी की इस कथित तस्वीर को लेकर जो खुलासा हुआ वह यकीनन चौंकाने वाला था. इमेज को जब आप गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करेंगे तो आपको फेसबुक पर इसी से मिलती जुलती एक तस्वीर का फेसबुक पोस्ट दिखाई देगा जो इस तस्वीर की सच्चाई बयान कर रहा है.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Pro Max है या कोई 'इंसान'? इस यूट्यूबर ने खेल-खेल में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह है वायरल तस्वीर की सच्चाई!
दरअसल, ममता बनर्जी की जवानी से जिस तस्वीर को जोड़ा जा रहा है वह फेसबुक पर जन्नत क्लोसेट नामक एक पेज ने काफी पहले शेयर की थी, जो कि बांग्लादेश में कपड़ों का एक ब्रांड है. पेज ने 15 जुलाई को फेसबुक पर तस्वीर को शेयर किया जिसमें एक मॉडल को दिखाया गया था जो कि ममता बनर्जी बिल्कुल नहीं थी. इस तस्वीर को ब्लैक एंड व्हाइट बना कर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: दिन में PHD की पढ़ाई और रात में फूड वैन पर काम, चेन्नई का यह स्टूडेंट क्यों हुआ वायरल?
AI का किया गया है इस्तेमाल
आपको बता दें कि जन्नत क्लासेट की इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने के लिए एआई का सहारा लिया गया जिसके माध्यम से मॉडल के चेहरे को ममता बनर्जी के चेहरे के साथ मिलाने का पूरा प्रयास किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल तस्वीर को एक एआई पहचान वेबसाइट पर चेक किया गया, इसके रिजल्ट से पता चला कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.
निष्कर्श यह निकला
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के नाम से चलाई जा रही इस तस्वीर को मैनिपुलेट करके जो दावा किया जा रहा है कि यह ममता बनर्जी की जवानी की तस्वीर है, यह दावा पूरी तरह से झूठा है.
यह भी पढ़ें: दुनिया का हर देश घूम चुका है यह शख्स, चार बार मिटा चुका माथे पर लगा जासूसी का दाग