Honeymoon Photo: शख्स ने गलती से फैमिली ग्रुप पर भेज दी पत्नी की हनीमून वाली तस्वीर, होना पड़ा शर्मिंदा
Honeymoon Photo: हनीमून मनाने गए शख्स से उसके लौटने के बाद जब दोस्तों और परिवार वालों ने तस्वीरें मांगीं तो उसने एक फोल्डर बनाकर उसका लिंक सभी को एक साथ भेज दिया.

Honeymoon Photo: टेक्नोलॉजी का दौर कुछ इस कदर बढ़ गया है कि एक क्लिक में ही आप किसी भी जानकारी को हासिल कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको दूर बैठे किसी शख्स को कुछ भेजना हो तो उसके लिए भी आपको बस एक ही बटन दबाना होता है. हालांकि कई बार ये टेक्नोलॉजी भारी भी पड़ जाती है. कई बार गलती से प्राइवेट फोटोज और वीडियोज लोग किसी और को भेज देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी की न्यूड तस्वीरें फैमिली ग्रुप पर भेज दीं.
दोस्तों और परिवार को भेजी तस्वीरें
दरअसल हनीमून से लौटे एक शख्स ने रेडिट पर इस पूरी घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि जब वो हनीमून से लौट रहे थे तो उनके परिवार के लोगों ने उनकी तस्वीरें मांगीं, उन्होंने फ्लाइट में ही तस्वीरों का एक फोल्डर तैयार किया और उसका लिंक फैमिली ग्रुप और दोस्तों को भेज दिया. इन तस्वीरों में कुछ बेहद निजी तस्वीरें भी शामिल थीं, जो उस शख्स ने गलती से पूरे परिवार को भेज दीं. जिसके बाद उसे शर्मिंदा होना पड़ा.
हनीमून की प्राइवेट तस्वीर भी भेजी
शख्स ने बताया कि एक तस्वीर में उसकी पत्नी एक हॉट टब में खड़ी थी, जिसमें वो पूरी तरह से न्यूड थी. यानी उसने एक भी कपड़ा नहीं पहना हुआ था. हालांकि गनीमत ये रही कि ये तस्वीर काफी दूर से ली गई थी और इस दौरान उसकी पत्नी की आधी बॉडी पानी में थी. शख्स ने बताया कि ये शर्मनाक था, लेकिन इतना अश्लील नहीं था. क्योंकि पत्नी का आधा शरीर ही इस तस्वीर में नजर आ रहा था और इस दौरान सिर्फ उसका सिर कैमरे की तरफ था. यानी तस्वीर में उसके शरीर के आगे का हिस्सा नजर नहीं आ रहा था.
फिलहाल शख्स खुद को इस मामले में काफी लापरवाह बता रहा है, साथ ही वो आगे परिवार और दोस्तों को तस्वीरें भेजने से पहले उन्हें एक बार चेक करना नहीं भूलेगा.
ये भी पढ़ें - Trending News: पुलिस हिरासत में पुष्पा बना चोर, कहा- 'चोरी नहीं मर्डर करने गया था, झुकेगा नहीं साला'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

