Trending Train Video: यात्रियों से पूरी तरह भरी ट्रेन में यात्रा करते समय कई कटु अनुभवों से लोगों को दो चार होना पड़ता है. कई बार तो भीड़ इतनी अधिक होती है कि ट्रेन में कहीं पैर रखने की जगह भी नहीं बचती है. कई यात्री तो जगह न मिलने पर मजबूरी में ट्रेन के फर्श पर ही बैठ और सो जाते हैं. ऐसे में अन्य यात्रियों को अपनी सीट तक जाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल (Twitter viral video) हो रहा है जिसमें एक युवक को भी कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ता है. वीडियो में दिखाई दे रही ट्रेन भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई है, जहां पैर तक रखने की जगह दिखाई नहीं देती है. इस स्थिति में भी एक युवक अपनी सीट तक पहुंचने का जुगाड़ खोज ही लेता है. पहले आप वीडियो देखिए.
वीडियो देखें:
युवक ने अपनाई अनोखी तकनीक
वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक को भीड़-भाड़ वाली ट्रेन में मजेदार तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपनी सीट तक जाते दिखाया गया है. वीडियो में आपने देखा कि भीड़भाड़ वाला ट्रेन का डिब्बा फर्श पर पड़े पुरुषों और महिलाओं से भरा हुआ था और युवक को अपनी सीट तक पहुंचना था. तब इस युवक को हैंडरेस्ट की मदद से झूला झूलते हुए और बिलकुल मंझे हुए तरीके से अपनी सीट तक जाते वीडियो में देखा गया है.
वायरल हुई इंडियन स्पाइडरमैन की क्लिप
इस वीडियो को गौरांग भारद्वा नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, 'स्पाइडरमैन इन इंडिया.' (Spiderman In India). ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से इस वायरल क्लिप (Viral Clip) को 40 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 2600 से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें: