Trending Post: सोशल मीडिया का दौर है और लोग इसी में जी रहे हैं. लाइफ के अच्छे बुरे एक्सपीरियंस लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इसलिए कहते हैं कि सोशल मीडिया की ताकत को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. भ्रष्टाचार हो या फिर कोई भी अन्याय, लोगों ने अब इसे सहना बंद कर दिया है. कोई भी अन्याय या बेईमानी होते देख लोग तुरंत कैमरा निकल कर शूट करने लग जाते हैं और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें एक शख्स एयर इंडिया की बुरी तरह से खिल्ली उड़ाता दिखाई दे रहा है. शख्स एयर इंडिया की सर्विस से इतना नाराज हो गया कि उसने एयर इंडिया से बेहतर बैलगाड़ी को बता डाला, आइए आपको बताते हैं, क्या कुछ है पोस्ट में.
कभी नहीं करूंगा एयर इंडिया में सफर
मामला है एयर इंडिया की फ्लाइट का जो कि बेंगलुरु से पुणे जा रही थी. इसमें सवार एक स्टार्टअप कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट आदित्य कोंदावार ने एक पोस्ट के जरिए अपने घटिया सफर के अनुभव को शेयर किया. आदित्य ने लिखा...डियर एयर इंडिया, कल रात मुझे एक बहुत ही खास सबक सिखाने के लिए शुक्रिया. मैं इस बात को पूरी गंभीरता से कह रहा हूं, कि मैं अपने जीवन में कभी भी एयर इंडिया से सफर नहीं करूंगा. अगर जरूरत पड़ी तो मैं एक्स्ट्रा 100 प्रतिशत पैसे देकर किसी दूसरी एयरलाइन से चला जाऊंगा, बैलगाड़ी ले लूंगा लेकिन आपकी एयरलाइन नहीं. आगे शख्स ने लिखा...9:50 बजे की मेरी फ्लाइट ने 12:20 तक उड़ान भरी. फ्लाइट से बदबू आ रही थी और सीटें बहुत गंदी थीं. कल सुबह 1.50 बजे पुणे में अपने दिन की शुरुआत की. एक बड़ी कंपनी से होकर गुजरा और कई मैनेजमेंट मीटिंग्स में बैठा इसके बाद 3 बजे मैं अपने घर पहुंचा. टाटा ग्रुप के लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है लेकिन मैं उनसे पूरे की उम्मीद करता हूं. वास्तव में यह एक डिजास्टर था.
देखें पोस्ट
पोस्ट को @aditya_kondawar नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं हजारो लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मेरा केस तो और ज्यादा डरावना है, जब मैं दोहा से दिल्ली सफर कर रहा था तो मेरी सीट पर सूखा मल पड़ा हुआ था. एक और यूजर ने लिखा...एयर इंडिया की फ्लाइट सबसे बेकार है. हमारी फ्लाइट सुबह सात बजे की जगह रात 8 बजे आई थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर यही सब चलता रहा तो एयर इंडिया एक दिन बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे भद्दे कुत्ते की तस्वीर आई सामने, नहीं देख पाएंगे आप