Urfi Javed Video Viral: उर्फी जावेद हमेशा अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. कुछ लोगों को उनका ड्रेसिंग स्टाइल पसंद आता है तो कुछ लोग इस बात के लिए उनको काफी ट्रोल करते नजर आते हैं. ऐसा कई बार देखा गया है कि उर्फी को अपने पहनावे की वजह से पब्लिकली भला-बुरा बोला गया हो. अब एक बार फिर उन्हें अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा है.
दरअसल उर्फी जावेद हमेशा की तरह अपने न्यू लुक के साथ एयरपोर्ट पहुंची थीं. उनकी तस्वीरें लेने के लिए आसपास काफी पैपराजी भी मौजूद थे. उर्फी चुपचाप अपने रास्ते जा ही रही थीं कि तभी एक शख्स की नजर उनके कपड़ों पर पड़ी. शख्स ने जैसे ही उर्फी को एक्सपोजिंग ड्रेस पहने देखा, वह आगबबूला हो गया. शख्स ने एयरपोर्ट पर सरेआम उर्फी को लताड़ना शुरू कर दिया.
शख्स की बात सुनकर आगबबूला हुईं उर्फी
शख्स ने कहा कि "ऐसे कपड़े इंडिया में अलाउड नहीं है. ऐसे कपड़े मत पहना करो. इंडिया का नाम खराब करते हो." यह सुनने के बाद उर्फी को भी गुस्सा आ जाता है. उर्फी कहती हैं कि 'तो आपके बाप का कुछ जा रहा है.' इसके जवाब में शख्स ने कहा, 'गलत है ये बहनजी गलत है'. उर्फी और शख्स के बीच बहस यहीं नहीं थमती. इसके बाद शख्स फिर से वही बात दोहराता है कि 'इंडिया का नाम खराब होता है और हम लोग का भी.' फिर उर्फी ने कहा, 'अंकल आप अपना करो'. जब शख्स तब भी नहीं रुकता तो उर्फी और ज्यादा आगबबूला हो जाती हैं और अंत में यह कहकर चली जाती हैं कि 'तेरी बेटी हूं मैं...अपना काम कर.'
अंकल के सपोर्ट में बोले यूजर्स
शख्स और उर्फी के बीच जारी बहस को विराम देने के लिए एक लड़की आगे आती है. तब जाकर मामला शांत होता है और उर्फी वहां से चली जाती हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @viralbhayani ने पोस्ट किया है. वीडियो को देखने वाले ज्यादातर यूजर्स ने अंकल का पक्ष लिया. एक यूजर ने कहा, 'अंकल जी को सॉल्यूट. इतनी भीड़ में वह अकेले बोल रहे हैं और बाकी सब चुपचाप देख रहे हैं. कम से कम किसी में तो उसके (उर्फी के) चेहरे पर बोलने की हिम्मत है.' जबकि एक दूसरे यूजर्स ने कहा, 'क्या गलत बोला अंकल ने? उर्फी उनके साथ इस तरह से बेअदबी क्यों कर रही है? न कपड़ों का होश, न बात करने का ढंग.'