Viral Video: भारत में बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने तरह-तरह की योजनाएं चलाईं. नागरिकों को जागरुक करने के लिए 'हम दो, हमारे दो' के जैसा नारा भी दिया गया. सरकारों के तमाम प्रयासों और जागरुक नागरिकों की बदौलत आबादी बढ़ने की रफ्तार में खासी कमी भी आई. हालांकि, इसके बावजूद भारत जल्द ही चीन को पछाड़कर दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बनने वाला है. ऐसे में अधिक जनसंख्या पर राय जानने के लिए लोगों से सवाल पूछा गया. मगर इसमें जो जवाब मिले उन्हें सुनकर आप आज जरूर चौंक जाएंगे.
शख्स बोला 12 बच्चे करे एक आदमी
वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूज रिपोर्टर ने एक बाइक सवार को रोका और अधिक जनसंख्या के संबंध में सवाल पूछा. रिपोर्टर ने पूछा कि हिंदुस्तान में जनसंख्या ज्यादा है और लोगों का मानना है कि आबादी कम होनी चाहिए. मगर शख्स ने जैसा जवाब दिया वैसा शायद ही कोई सोच पाएगा. शख्स ने कहा कि एक आदमी को 12 बच्चे पैदा करने चाहिए. ये मेरा अपना मानना है. मजेदार है कि बाइक पर बैठी पत्नी के कहने पर शख्स ने आगे बताया कि उसके खुद के सात बच्चे हैं.
इसमें देखा जा सकता है कि शख्स फिर दोहराता है कि वो अभी पांच संतानों को और जन्म देगा. वो अपनी बात के समर्थन में कहता है कि एक लड़का देखरेख नहीं करेगा तो वो दूसरे के पास जाएगा. ऐसे में उसके पास 12 घर होंगे. शख्स कहता है कि उसे कहीं ना कहीं तो जगह मिलेगी. इसके बाद जब शख्स की पत्नी से इतनी संतानों के संबंध में सवाल पूछा गया तो वो भी तुरंत अपने पति का समर्थन करती हुई नजर आई.
देखिए वीडियो
इसमें पत्नी कहती है कि उनके सात बच्चे पहले से ही हैं. पति-पत्नी का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. इसे इसे इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे लोगों से हमारा देश भरा पड़ा है. एक यूजर ने लिखा कि बोले तो एक दम झक्कास.
ये भी पढ़ें: रोटी कम खाने से क्या सच में पतले हो जाएंगे आप? जानिए क्या है असली सच्चाई