AI Applied For Job While Man Asleep: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई ने लोगों की जिंदगी को बहुत हद तक आसान कर दिया है. जिन कामों को करने में लोगों को घंटों लग जाते थे. एआई की मदद से वह काम चंद मिनट में पूरे हो जाते हैं. फिर चाहे कोई कंटेंट क्रिएट करना हो. या उसके लिए स्क्रिप्ट लिखनी हो. या जॉब के लिए रिज्यूम बनाना हो. या कहीं कोई लेटर लिखकर भेजना हो. यह सारे काम ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बहुत आसान हो गए हैं.


कई लोग को एआई की मदद से उनकी स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शख्स ने तो एआई को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. इस शख्स ने एआई को अपना पर्सनल असिस्टेंट बनाकर काम करवाया है. शख्स जब सो रहा था तो एआई ने उसके लिए जॉब्स में अप्लाई किया. 


शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई


जाॅब के लिए अप्लाई करना काफी मुश्किल काम होता है. अगर आप कहीं गलती कर देते हैं. तो आप उस नौकरी से हाथ धो बैठते हैं. कई लोग जब जाॅब खोजते हैं तो दिन रात एक कर देते हैं. सोते तक नहीं है. खूब नौकरियों में अप्लाई करते हैं. लेकिन शख्स में सोते-सोते ही हजार नौकरियों में अप्लाई कर दिया. आप भी यह खबर सुनकर एक बार को चौंक जरूर जाएंगे.


यह भी पढ़ें: रशियन लड़की के साथ उदयपुर में हुई बदसलूकी, हिंदी समझने वाले पति ने लगा दी क्लास


इस शख्स ने रेडिट प्लेटफार्म पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि घर पर बनाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट का इस्तेमाल करने से उसे नौकरी की तलाश में काफ़ी मदद मिली. इसमें हैरान कर वाली बात यह थी कि इस एआई बॉट ने उसके सारे काम तब पूरे किए जब वह आराम से अपने बिस्तर पर सो रहा था. 






 


यह भी पढ़ें: कलयुगी पिता की काली करतूत! बेटे की गर्लफ्रेंड को सौतेली मां बनाकर ले आया बाप, सदमे में पूरा परिवार


एक महीने के भीतर दिए 50 इंटरव्यू 


रेडिट 'गेट एम्प्लॉयड' फोरम पर इस शख्स ने एआई बॉट के बारे में बात करते हुए कहा कि यह 'कैंडीडेट्स की जानकारी का विश्लेषण करता है, नौकरी के  डिस्क्रिप्शन को चेक करता है. और उसी के आधार पर हर एक नौकरी के हिसाब से अलग बायोडाटा और अलग कवर लेटर तैयार करता है. तो इसके अलावा रिक्रूटर के द्वारा पूछे गए मुश्किल सवालों का उचित जवाब भी देता है.' शख्स ने आगे बताया कि 'सिर्फ एक महीने के भीतर ही उसने 50 इंटरव्यू भी दिए.'


यह भी पढ़ें: आग से जान बचाकर सड़कों पर दौड़ने लगा हिरण का बच्चा, अमेरिका का वीडियो वायरल