Video: क्नॉट प्लेस में अकेले बैठी थी लड़की, लड़के ने पीछे से आकर लगा दिया सिंदूर, फिर जो हुआ...
Viral Video: क्नॉट प्लेस में अकेले बैठी लड़की की मांग में लड़के ने धोखे से सिंदूर भर दिया,जिसके बाद लड़की ने लड़के के ऊपर जोरदार थप्पड़ों की बारिश कर दी.
![Video: क्नॉट प्लेस में अकेले बैठी थी लड़की, लड़के ने पीछे से आकर लगा दिया सिंदूर, फिर जो हुआ... Man applied vermilion to a girl sitting alone in Connaught Place delhi video goes viral Video: क्नॉट प्लेस में अकेले बैठी थी लड़की, लड़के ने पीछे से आकर लगा दिया सिंदूर, फिर जो हुआ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/94223a69e0be1414ef6ba3863ba505e11710917736696855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर कई मनोरंजक वीडियो वायरल होते रहते हैं,जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे. सोशल मीडिया का दौर है,यहां कब कौन वायरल होने के लिए कैसी हरकत कर दे कुछ कह नहीं सकते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का एक अकेले बैठी लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है. इस पर लड़की गुस्सा हो जाती है और लड़के पर थप्पड़ों की बरसात कर देती है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का क्लॉट प्लेस में घूम रहा है. इतने में उसे एक अकेले बैठी लड़की नजर आती है,लड़की को अकेले बैठा देखकर वो लड़का पीछे से जाकर लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है. ऐसा करते ही लड़की आग बबूला और लड़के पर एक के बाद एक थप्पड़ों की बरसात कर देती है. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो को rkramaad_009 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 38 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 6 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगो ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सिंदूर को मजाक बनाकर रख दिया है,इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...ये लड़का पागल है क्या. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..भाई प्रेंक करो पर तरीके से.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)