शख्स ने दिल्ली पुलिस से कहा 'मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे', पुलिस का जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे
Delhi Police Viral Post: दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक अटपटे सवाल का जवाब दिल्ली पुलिस ने बड़े ही शानदार तरीके से दिया है. जो वायरल हो रहा है.
Delhi Police Viral Post: एक समय था जब आपको अपनी बात पुलिस तक पहुंचानी होती थी. तो उसके लिए आपको थाने जाना होता था. या फिर आपको पुलिस के नंबर पर कॉल करके सूचना देनी होती थी. लेकिन अब समय के साथ संचार के माध्यम भी बदल गए हैं. अब आप ऑनलाइन भी पुलिस तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. अगर आपको कोई समस्या है तो पुलिस को इस बारे में सूचना दे सकते हैं.
लगभग सभी प्लेटफार्म पर अब पुलिस के आधिकारिक अकाउंट बने हुए हैं. जहां आप अपनी शिकायत बताएं तो तुरंत आपको जवाब मिलता है. दिल्ली पुलिस इस मामले में काफी आगे है सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से दिल्ली पुलिस लोगों को उनकी समस्याओं के लिए जवाब देती रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट का भी वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं क्या है उस पोस्ट में.
शख्स ने कहा 'मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे'
सोशल मीडिया के आने से चीज जहां बेहतर और आसान हुई हैं. तो वहीं अब जनता और पुलिस के बीच भी काफी पारदर्शिता आई है. पहले पुलिस तक लोगों का एक्सेस बेहद कम था, लेकिन अब सोशल मीडिया ने इसमें भी आसानी कर दी है. अगर किसी को अपनी समस्या का समाधान चाहिए रहता है. तो वह सोशल मीडिया पर ही पुलिस को टैग करके पूछ लेता है. अक्सर ही लोगों की समस्याएं बड़ी जेनुइन होती हैं. जिनको गंभीरता से लिया जाता है और उनका हल किया जाता है.
लेकिन कभी-कभार लोग बड़े लाइट मूड में मजाक कर देते हैं. ऐसा ही एक सवाल एक यूजर ने दिल्ली पुलिस से किया है. सोशल मीडिया पर जो खूब वायरल हो रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @kilvishup90 यूजर ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए सवाल किया है 'मेरी गर्लफ्रेंड कब बनोगे? मैं अभी सिंगल हूं दिल्ली पुलिस. यह सही नहीं है, आपको मेरे लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने में मेरी मदद करनी चाहिए.'
Meri girlfriend kab banwaoge ?
— Shivam Bhardwaj (@kilvishup90) May 31, 2024
Main abhi signal Hoon Delhi police 🚨
This is not fair you should help me to find a girlfriend for me
दिल्ली पुलिस ने दिया तगड़ा जवाब
31 मई को 'वर्ल्ड नो टोबैको डे' था. जिस पर दिल्ली पुलिस ने बड़े ही क्रिएटिव तरीके से स्माइल के इमोजी शेयर करते हुए लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी थी. जिसके रिप्लाई में शिवम भारद्वाज नाम के शख्स ने दिल्ली पुलिस से यह है अटपटा सवाल कर दिया. इस सवाल का जवाब भी दिल्ली पुलिस ने बड़े ही शानदार ढंग से दिया है.
दिल्ली पुलिस ने जवाब में लिखा 'सर, हम उसे खोजने में आपकी मदद कर सकते हैं. (केवल तभी जब वह कभी लापता हो जाए). सुझाव: यदि आप 'सिग्नल' हैं, तो हम आशा करते हैं कि आप हरे रंग के रहें, लाल रंग के नहीं.' दिल्ली पुलिस का यह धांसू जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.
Sir, we can help you find her (only if she ever goes missing).
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 31, 2024
Tip: If you are a 'signal', we hope you stay green, not red. https://t.co/3wHDwGxlEl
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वायरल इस पोस्ट पर लोगों ने भी खूब मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' दिल्ली पुलिस प्लीज अपने काम पर ध्यान दें बजाए यहां टाइम पास करने के.' एक और यूजर ने कहा है भाई साहब गजब खतरनाक पहली बार दिल्ली पुलिस को देखकर अच्छा महसूस हुआ.'
यह भी पढ़ें: AC In Bathroom: शख्स ने बाथरूम में लगवाया एसी, देखकर लोग बोले 'लाइफ में बस इतना अमीर होना है'